शाजापुर। जिले के शुजालपुर के जेएनएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संगठनों की सक्रिय भागीदारी एवं महाविद्यालय के विकास में योगदान को दृष्टिगत रखते हुए आईक्यूएसी के तत्वावधान में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह एवं नेक निरीक्षण से संबंधित सुझाव दोनों ही छात्र संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व भारतीय राष्ट्रीय संगठन के प्रतिनिधियों से लिए गए.
जिसमें छात्रों ने सांस्कृतिक गतिविधियां करवाने, साफ-सफाई, यूनिफॉर्म अनिवार्यता और व्यवहार संबंधित कई सुझाव दिए. वहीं इन सुझावों पर आईक्यूएसी संयोजक प्रोफेसर डीके बुधौलिया ने भी अपने विचार रखे. बैठक के अंत में प्राचार्य डॉ. कुसुम जाजू द्वारा दोनों छात्र संगठनों से सहयोग की अपेक्षा की गई, ताकि महाविद्यालय को नेक में ए ग्रेड प्राप्त होने का लक्ष्य पूर्ण हो सके व स्वर्ण जयंती समारोह गरिमापूर्ण आयोजित हो सके.