शाजापुर। जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ने इंदौर के राऊ तहसील के रंगवासा गांव में आप की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के सभी पटवारियों को रिश्वतखोर बताया है, जिसके बाद पटवारी संघ ने जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है वहीं जीतू पटवारी ने यह बात इंदौर के राऊ तहसील के रंगवासा गांव में कही थी.
वहीं शाजापुर जिले के सभी पटवारियों ने मिलकर एक ज्ञापन दिया है, जिसमें ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ने पटवारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कि है , यदि पटवारी रिश्वतखोर है तो पूरा प्रशासनिक अमला भी इसकी चपेट में आएगा. बता दें कि उनकी इस टिप्पणी से सभी पटवारी आहत हैं और वही पटवारी संघ अध्यक्ष दिनेश अहिरवार ने कहा कि प्रभारी मंत्री को 3 दिन का समय दिया जाता है, यदि 3 दिन के अंदर पटवारी सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. वहीं इस मामले ने तूल पकड़ते हुए मध्य प्रदेश के सभी पटवारियों ने जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.