ETV Bharat / bharat

जालंधर में बर्फ की फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक, एक मजदूर की मौत, पुलिस ने इलाके को किया सील - Ammonia gas leak in Jalandhar

Ammonia gas leak in Jalandhar : पंजाब के जालंधर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. खबर के मुताबिक, बर्फ फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है.

Ammonia gas leak from ice factory in Jalandhar punjab
जालंधर में बर्फ की फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2024, 8:15 PM IST

जालंधर: पंजाब के जालंधर शहर में शनिवार को बर्फ फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने से दहशत फैल गई. इस घटना में एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई. खबर के मुताबिक, गैस की चपेट में फैक्ट्री के चार प्रवासी मजदूर बेहोश हो गए. वहीं एक मजदूर की मौत हो गई. मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम और एंबुलेंस पहुंच चुकी है. साथ ही पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है.

मामला डोमरिया पूल के पास स्थित बर्फ फैक्ट्री की है. खबर के मुताबिक, बेहोश हुए बाकी मजदूर अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. दमकल विभाग के कर्मचारी फैक्ट्री में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं, गैस का रिसाव खत्म होने तक सड़क पर आवाजाही रोक दी गई है. अब सारा ट्रैफिक डोमरिया पुल की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, दो लोग अंदर फंसे हुए हैं.

बता दें कि, घटना की सूचना मिलते ही थाना-3 की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. लोगों ने बताया कि गैस का इतनी तेजी से रिसाव हुआ कि,वहां से गुजर रहे लोग गिर पड़े. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और मामले की सूचना तुरंत प्रशासन को दी गई. लोगों ने बताया कि गैस लीक होने के बाद इलाके में लोगों का दम घुटने लगा. लोगों ने कहा, फैक्ट्री के अंदर से कोई आवाज नहीं आई. लेकिन गैस लीक होने की बदबू पूरे इलाके में फैल गई.

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में श्रद्धा जैसा हत्याकांड! 29 साल की महिला के किए कई टुकड़े, फ्रिज में रखा बॉडी पार्ट

जालंधर: पंजाब के जालंधर शहर में शनिवार को बर्फ फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने से दहशत फैल गई. इस घटना में एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई. खबर के मुताबिक, गैस की चपेट में फैक्ट्री के चार प्रवासी मजदूर बेहोश हो गए. वहीं एक मजदूर की मौत हो गई. मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम और एंबुलेंस पहुंच चुकी है. साथ ही पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है.

मामला डोमरिया पूल के पास स्थित बर्फ फैक्ट्री की है. खबर के मुताबिक, बेहोश हुए बाकी मजदूर अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. दमकल विभाग के कर्मचारी फैक्ट्री में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं, गैस का रिसाव खत्म होने तक सड़क पर आवाजाही रोक दी गई है. अब सारा ट्रैफिक डोमरिया पुल की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, दो लोग अंदर फंसे हुए हैं.

बता दें कि, घटना की सूचना मिलते ही थाना-3 की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. लोगों ने बताया कि गैस का इतनी तेजी से रिसाव हुआ कि,वहां से गुजर रहे लोग गिर पड़े. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और मामले की सूचना तुरंत प्रशासन को दी गई. लोगों ने बताया कि गैस लीक होने के बाद इलाके में लोगों का दम घुटने लगा. लोगों ने कहा, फैक्ट्री के अंदर से कोई आवाज नहीं आई. लेकिन गैस लीक होने की बदबू पूरे इलाके में फैल गई.

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में श्रद्धा जैसा हत्याकांड! 29 साल की महिला के किए कई टुकड़े, फ्रिज में रखा बॉडी पार्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.