ETV Bharat / state

आखिर क्यों मुर्दे को लेकर ग्रामीणों ने लांघी दीवार, वजह जान पकड़ लेंगे माथा - Morena Funeral Problem - MORENA FUNERAL PROBLEM

मुरैना जिले के गुलाब पुरा के ग्रामीण मुक्तिधाम की समस्या से जूझ रहे हैं. आरोप है कि मुक्तिधाम के रास्ते पर दबंगों ने कब्जा कर लिया. जिसके चलते उन्हें 5 फीट ऊंची दीवार लांघकर मृतक का अंतिम संस्कार करना पड़ता है. गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अर्थी को कांधे पर रखकर दीवार लांघकर अंतिम संस्कार करते नजर आ रहे हैं.

Funeral By Crossing Wall
मुक्तिधाम के रास्ते पर दबंगों ने किया कब्जा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 8:23 PM IST

मुरैना: मुरैना जिले में आजादी के 75 साल बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग श्मशान घाट ना होने पर कूड़े करकट के ढेर में चिताएं जलाने को मजबूर हैं. आरोप है कि तमाम श्मशान घाटों पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिए गए हैं, जिस कारण लोगों को चिता जलने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. ऐसा ही एक वीडियो अम्बाह ब्लॉक का वायरल हो रहा है. जिसमें ग्रामीण अर्थी को लेकर 5 फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल लांघते नजर आ रहे हैं.

दीवार लांघते ग्रामीणों का वीडियो वायरल
वीडियो अंबाह ब्लॉक के गुलाब पुरा का बताया जा रहा है. वीडियो में एक महिला की मौत के बाद ग्रामीण और परिजन शव यात्रा लेकर शांति धाम पहुंचते हैं, लेकिन जिस शांति धाम को शासन और प्रशासन के द्वारा बनाया गया था, उसके रास्ते पर अब दबंगों का कब्जा है. यही वजह है कि, महिला की अर्थी को बाउंड्रीवॉल लांघकर शांति धाम तक पहुंचाया गया. वीडियो में ग्रामीण और परिजन बड़ी ही सावधानी के साथ अर्थी को बाउंड्री की दूसरी तरफ पार करते हुए नजर आ रहे हैं. ग्रामीण को डर था कि बाउंड्री पार करते समय अर्थी गिर न जाए. यही वजह है की पूरी सावधानी के साथ बाउंड्री पार करके शांति धाम में अंतिम संस्कार किया.

दीवार लांघकर महिला का अंतिम संस्कार (ETV Bharat)

Also Read:

चिता बुझने न पाए! मुरैना में अंतिम संस्कार के लिए जद्दोजहद, बारिश में तिरपाल तानकर जलाई अर्थी

गांवों में अंत्येष्टि मतलब जंग जीतना! डेडबॉडी को तिरपाल से ढंक 4 घंटे बारिश रुकने का इंतजार

ADM ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
ग्रामीणों की मानें तो वह कई बार शांतिधाम के रास्ते में हो रहे अतिक्रमण की शिकायत भी प्रशासन से कर चुके हैं. श्मशान घाट ना होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस मामले में जब ADM (Additional District Magistrate) सीबी प्रसाद से बात की तो उनका कहना है कि, ''मैं जिला पंचायत CEO से बात करता हूं और पता किया जाएगा कि मुक्तिधाम के रास्ते पर किन लोगों ने कब्जा करके रखा है. जो वीडियो सामने आया है उस पर मैं खेद व्यक्त करता हूँ और इसमें जल्द से जल्द कार्रवाही की जायेगी.''

मुरैना: मुरैना जिले में आजादी के 75 साल बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग श्मशान घाट ना होने पर कूड़े करकट के ढेर में चिताएं जलाने को मजबूर हैं. आरोप है कि तमाम श्मशान घाटों पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिए गए हैं, जिस कारण लोगों को चिता जलने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. ऐसा ही एक वीडियो अम्बाह ब्लॉक का वायरल हो रहा है. जिसमें ग्रामीण अर्थी को लेकर 5 फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल लांघते नजर आ रहे हैं.

दीवार लांघते ग्रामीणों का वीडियो वायरल
वीडियो अंबाह ब्लॉक के गुलाब पुरा का बताया जा रहा है. वीडियो में एक महिला की मौत के बाद ग्रामीण और परिजन शव यात्रा लेकर शांति धाम पहुंचते हैं, लेकिन जिस शांति धाम को शासन और प्रशासन के द्वारा बनाया गया था, उसके रास्ते पर अब दबंगों का कब्जा है. यही वजह है कि, महिला की अर्थी को बाउंड्रीवॉल लांघकर शांति धाम तक पहुंचाया गया. वीडियो में ग्रामीण और परिजन बड़ी ही सावधानी के साथ अर्थी को बाउंड्री की दूसरी तरफ पार करते हुए नजर आ रहे हैं. ग्रामीण को डर था कि बाउंड्री पार करते समय अर्थी गिर न जाए. यही वजह है की पूरी सावधानी के साथ बाउंड्री पार करके शांति धाम में अंतिम संस्कार किया.

दीवार लांघकर महिला का अंतिम संस्कार (ETV Bharat)

Also Read:

चिता बुझने न पाए! मुरैना में अंतिम संस्कार के लिए जद्दोजहद, बारिश में तिरपाल तानकर जलाई अर्थी

गांवों में अंत्येष्टि मतलब जंग जीतना! डेडबॉडी को तिरपाल से ढंक 4 घंटे बारिश रुकने का इंतजार

ADM ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
ग्रामीणों की मानें तो वह कई बार शांतिधाम के रास्ते में हो रहे अतिक्रमण की शिकायत भी प्रशासन से कर चुके हैं. श्मशान घाट ना होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस मामले में जब ADM (Additional District Magistrate) सीबी प्रसाद से बात की तो उनका कहना है कि, ''मैं जिला पंचायत CEO से बात करता हूं और पता किया जाएगा कि मुक्तिधाम के रास्ते पर किन लोगों ने कब्जा करके रखा है. जो वीडियो सामने आया है उस पर मैं खेद व्यक्त करता हूँ और इसमें जल्द से जल्द कार्रवाही की जायेगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.