इंदौर। ईओडब्ल्यू (eow action in indore) लगातार भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को टीम ने एमपी एग्रो स्टेट के प्रबंधक रमेश चंद (mp agro state manager ramesh chand) के पांच ठिकानों पर छापा मारा, इनमें दो धार और एक-एक भोपाल, शाजापुर, इंदौर का था. अभी कार्रवाई चल रही है. यह नहीं बताया जा सकता कि कितनी आय से अधिक संपत्ति मिली है. फिलहाल 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बतायी जा रही है.
इन्दौर ,धार ,भोपाल और शाजापुर में कार्रवाई जारी
मिली जानकारी के मुताबिक, ईओडब्ल्यू की टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि अधिकारी के द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है. सूचना पर एसपी ने तकरीबन छह टीमें गठित कीं. टीम ने शुक्रवार को सुबह-सुबह रमेश चंद रूपालिया के धार में दो ठिकानों, पैतृक निवास मोहन बड़ोदिया जिला शाजापुर और भोपाल के फ्लैट पर छापा मारा. सभी जगह एक साथ छापेमार कार्रवाई की गई.
देर रात ही रवाना हो गईं थी टीमें
टीम देर रात से रवाना हो गई थीं और सुबह होते ही कार्रवाई को अंजाम देना शुरू कर दिया. इस दौरान विभिन्न तरह के दस्तावेज भी टीम को बरामद हुए. टीम ने इंदौर के कनाडिया रोड पर स्थित मकान पर भी दबिश दी. वहां बड़ी मात्रा में दस्तावेज मिले. अनुमान है कि आने वाले दिनों में अधिकारी के खिलाफ और भी कई सबूत मिल सकते हैं.
एमपी एग्रो के विभिन्न प्रोजेक्ट में किया भ्रष्टाचार
ईओडब्ल्यू एसपी धनंजय शाह (eow sp dhananjay shah) ने बताया कि रमेश चंद रूपालिया एमपी एग्रो में 1985 से काम कर रहा है. इस दौरान वह विभिन्न पदों पर रहा और कई अहम प्रोजेक्टों में उसकी संलिप्तता थी. आधिकारी ने उसमें विभिन्न तरह की गड़बड़ी की है. उन्होंने कहा कि रमेश चंद ने कई जगह पर खेती की जमीन खरीद रखी है, उसकी भी रजिस्ट्री मिली है. वहीं कई बैंक खातों की जानकारी के साथ ही विभिन्न तरह के ट्रांजेक्शन भी मिले हैं.