शाजापुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज का स्वर्ण जयंती समारोह और हरिद्वार में होने जा रहे महाकुंभ का संयोग इस साल बन रहा है. इस मौके पर "हर-हर गंगे, घर-घर गंगे" अभियान चलाया जा रहा है. जिले में भी गायत्री शक्तिपीठ द्वारा "हरिद्वार आपके द्वार" अभियान की शुरुआत की जा रही है.
बता दें कि इस अभियान में हर घर में संस्कार देकर चित्र स्थापना किया जाएगा, जिसके बाद शाजापुर में 11000 परिवारों में इस अभियान के अंतर्गत देव स्थापना एवं गंगाजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
इस साल कोरोना काल में भक्त हरिद्वार नहीं पहुंच पाएंगे, ऐसे में गायत्री परिवार ने जिलास्तरीय अभियान चलाकर हरिद्वार को गांव-गांव और घर-घर पहुंचाने का फैसला किया है. बता दें कि जिले के प्रवास पर आए देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या गायत्री शक्तिपीठ पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने डॉ. चिन्मय पंड्या का स्वागत किया.
इस अवसर पर डॉ. पंड्या ने कहा कि श्रेष्ठ मनुष्य से अच्छे बदलाव की उम्मीद की जा सकती है. गायत्री शक्तिपीठ व्यक्तित्व का निर्माण करता है. युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देना ही समाज का कर्तव्य है. इस दौरान उन्होंने भगवत गीता की भी चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि इस महाअभियान में परिवारों में पवित्र गंगाजल, देव चित्र स्थापना, कुंभ पर्व का महत्व एवं युग निर्माण साहित्य को लोगों में बांटा जाएगा.