शाजापुर। जिले के शुजालपुर क्षेत्र में बरसात शुरु होने के साथ ही शहर की सड़कों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा दिखने लगा है. इन आवारा पशुओं का आतंक अब रहवासी कालोनियों में भी लगातार बढ़ रहा है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आवारा पशु न सिर्फ सड़कों पर जाम का कारण बनते हैं, बल्कि कई बार हिंसक भी हो जाते हैं. इसी कड़ी में मंडी क्षेत्र स्थित ब्रजनगर कॉलोनी में दो सांडों के बीच जमकर लड़ाई हुई. ये सांड काफी देर तक लड़ते रहे, इस दौरान ब्रजनगर कॉलोनी के रहने वाले जुबिन नालमे की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
बताया जाता है कि कार घर के सामने खड़ी थी और सांडों की लड़ाई से कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और शीशे भी चटक गए. लोगों ने बताया कि आवारा मवेशियों को हटाने को लेकर कई बार नगर पालिका से कहा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. यही कारण है कि आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है.