शाजापुर। नागपंचमी के दिन वन विभाग ने सपेरों के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए कार्रवाई की. जिसमें सपेरों के पास से 14 सांप जब्त कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी.
नागपंचमी के दिन वन विभाग का चला सपेरों पर डंडा, जब्त किए 14 सांप
शाजापुर में वन विभाग ने सपेरों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया. नागपंचमी के दिन सपेरों के पास से 14 सांप जब्त किए गए है.
वन विभाग ने सपेरों के खिलाफ अभियान छेड़ा
शाजापुर। नागपंचमी के दिन वन विभाग ने सपेरों के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए कार्रवाई की. जिसमें सपेरों के पास से 14 सांप जब्त कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी.
Intro:शाजापुर। नाग पंचमी के विशेष अवसर पर जब सपेरे सांप को पकड़कर शहरों में आते हैं और लोगों को सांप दिखाते हैं .यह गैरकानूनी है और इसी बात को ध्यान में रखकर वन विभाग ने विशेष ऑपरेशन चलाया.Body:
नाग पंचमी की विशेष अवसर पर सपेरे सांप को पकड़कर शहरों में लाते हैं. और लोगों को दिखाकर उनसे कुछ पैसा मांगते हैं .यह पुरानी परंपरा है .लेकिन यह गैरकानूनी काम है .इसी बात को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की टीम ने एक विशेष ऑपरेशन चलाकर सपेरों से 14 साल बरामद किए .और उनको उनके आश्रय स्थान पर छोड़ा.और सपेरों को हिदायत दी गई कि आगे से यदि ऐसा किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.Conclusion:
सांप और सपेरों के संबंध बहुत प्राचीन है
नाग पंचमी की विशेष अवसर पर सपेरे सांप को पकड़कर शहरों में लाते हैं. और लोगों को दिखाकर उनसे कुछ पैसा मांगते हैं .यह पुरानी परंपरा है .लेकिन यह गैरकानूनी काम है .इसी बात को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की टीम ने एक विशेष ऑपरेशन चलाकर सपेरों से 14 साल बरामद किए .और उनको उनके आश्रय स्थान पर छोड़ा.और सपेरों को हिदायत दी गई कि आगे से यदि ऐसा किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.Conclusion:
सांप और सपेरों के संबंध बहुत प्राचीन है