शाजापुर। जिले के शुजालपुर में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण पर कृषक प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ. जिसमें उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार व नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री भारतसिंह कुशवाह शामिल हुए. कुशवाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि 'किसान केवल उत्पादनकर्ता ही बनकर न रहे, बल्कि उसके हाथ में बाजार भी रहे. इसके लिए किसान अपने द्वारा उत्पादित कच्चे खाद्य पदार्थों का प्रसंस्करण कर बाजार में उतार सकता है. किसान स्वयं दूसरों को रोजगार देने वाला भी बनेगा. खाद्य उत्पादनों के प्रसंस्करण के माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य राज्य सरकार ने रखा है. किसानों को कच्चे उत्पादो के प्रसंस्करण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इससे किसान आत्मनिर्भर बनेगा.'
कृषक प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री कुशवाह ने कहा कि राज्य की सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. किसानों को कच्चे उत्पादों के प्रसंस्करण की यूनिट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. वहीं उन्होंने एक फसल एक उत्पाद के लिए शाजापुर जिले के लिए चयनित होने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 313 विकासखण्डों में से केवल 20 विकास खण्डों का आदर्श विकासखण्ड बनाने के लिए चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि आदर्श विकासखण्ड बनाने के लिए शुजालपुर विकासखण्ड को निर्धारित से 5 गुना अधिक बजट उपलब्ध कराया जायेगा. शुजालपुर विकासखण्ड मॉडल के रूप में बने, इसके लिए दिये गये बजट से नवाचार भी किये जा सकते हैं. किसानों को प्याज के भण्डारण एवं प्रसंस्करण के लिए प्रशिक्षित कर यूनिट लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
इस अवसर पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार, कलेक्टर शाजापुर दिनेश जैन, उर्जा विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष विजेन्द्रसिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक अरूण भीमावद भी उपस्थित थे.
प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री भारतसिंह कुशवाह एवं प्रदेश के स्कूल शिक्षा स्वतंत्र प्रभार एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने शुक्रवार को कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में 253.74 लाख रूपए लागत से निर्मित होने वाले हाईराइज शेड व 45.52 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले सीमेंट कांक्रिट निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया.