शाजापुर। जिले में स्थित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संकट प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई, जिसके बाद शुजालपुर के विधायक एवं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सबके आराध्य और सभी की आस्था भगवान राम से जुड़ी हुई है.
आगामी त्योहारों को लेकर गाइडलाइन
मंत्री इंदर सिंह ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते भारत सरकार और प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार आगामी त्योहार मनाए जाएंगे, जहां सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे. वहीं सब्जी विक्रेता, ठेले वाले, फेरी वाले और फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले सभी लोगों का अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट किया जाएगा, ताकि संक्रमण को रोका जा सके. इसके अलावा शून्य से लेकर 20 संख्या वाले बच्चों के स्कूलों की समीक्षा की जा रही है, ताकि जिन स्कूलों में संख्या कम रहेगी, उन स्कूलों को आसपास के विद्यालयों में कन्वर्ट किया जाएगा.