शाजापुर। जिले के कलेक्टर दिनेश जैन ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले की 9 ग्राम पंचायतो के सरपंचों, सचिवो, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित आमजनों से चर्चा की. जिसमें उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर किल कोरोना अभियान के लिए किए जा रहे सर्वे तथा गांव की अन्य समस्याओं की जानकारी ली.
भरदी के सरपंच ने बताया कि सर्वे में पांच व्यक्ति बुखार से पीडि़त मिले हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस दौरान कई गांव के लोगों ने कलेक्टर को समस्याएं बताई जिस पर कलेक्टर ने तत्काल सभी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि किल कोरोना अभियान में लगे सर्वे दलों को सहायता करें और गांवों के प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करवाएं. सभी ग्राम पंचायते अपने गांव के वृद्धजनों का विशेष ख्याल रखें, उन्हें अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करें. इसी तरह गर्भवती माताओं और 10 वर्ष से कम के बच्चों को भी घर में ही रहने की सलाह दें.