शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन ने बुधवार को ट्रामा सेंटर में स्थानांतरित किए जा रहे जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों और इकाईयों का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों को भर्ती करने वाले वार्डों सहित एनआरसी, विशेष नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, एनआरसी के लिए किचन सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा.
कलेक्टर ने डायलिसिस सेंटर का भी निरीक्षण किया. डायलिसिस सेंटर में फिलहाल दो ही मशीनें लगी हुई हैं, जिस पर कलेक्टर ने और मशीनें बढ़ाने की बात कही. कलेक्टर ने मरीजों की सुविधा को देखते हुए प्रायवेट व्यक्ति से भी चिकित्सालय परिसर में डायलिसिस मशीन लगवाने का सुझाव दिया. जिला चिकित्सालय के कोविड आइसोलेशन वार्ड की ओर उन्होंने गेट लगाने के भी निर्देश दिए.