शाजापुर। मीर कला क्षेत्र में बाइक सवार ने एक बच्चे को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने जब आरोपी बाइक सवार को पकड़ लिया, तो उसने लोगों पर चाकू से वार कर दिया. आरोपी का नाम सलमान खान है. बता दें कि चाकू लगने से मनीष सोनी नाम के युवक को गंभीर चोट आई है. फिलहाल उसका इलाज करवाया जा रहा है.
शाजापुर एसडीओपी अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि सलमान खान नाम के व्यक्ति ने बच्चे को टक्कर मार दी और चाकू से लोगों पर हमला भी किया. पुलिस ने आरोपी पर धारा 307 का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.