ETV Bharat / state

मां ने बेटे को 7 साल बंधक रखा, कड़ाके की ठंड में खुला बदन, हाथ-पैर में लोहे की बेड़ियां - MOTHER IMPRISONED SON IN INDORE

इंदौर में एक मां ने अपने जवान बेटे को 7 सालों तक जंजीरों से बांधकर रखा. आखिर क्यों? एक NGO ने युवक को मुक्त कराया.

Mother kept her son tied in chains
इंदौर में मां ने बेटे को बंधक बनाकर रखा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 2:28 PM IST

Updated : Jan 25, 2025, 2:39 PM IST

इंदौर: खजराना थाना क्षेत्र में एक मां पर अपने 30 वर्षीय बेटे को जंजीरों से बांधकर रखने के आरोप लगे हैं. आरोप है कि मां ने उसे 7 साल तक बंधक बनाकर रखा. जब पूरे मामले की जानकारी एनजीओ को लगी तो एनजीओ ने मौके पर पहुंचकर उसे मुक्त करवा कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस अपने स्तर पर जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

7 सालों से जंजीरों से बंधा था युवक
पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है. खजराना थाना क्षेत्र में एनजीओ की संचालिका रुपाली जैन को यह सूचना मिली थी कि 30 वर्षीय जैद नामक युवक को जंजीरों से बांधकर रखा गया है. सूचना पर एनजीओ की टीम मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने देखा कि युवक दीवार से जंजीरों से बंधा हुआ था. उसकी मां ने उसके हाथ और पैर दोनों बांधकर रखे थे. देखने पर वह मानसिक विक्षिप्त लगा. लेकिन जब आसपास लोगों से पूछताछ शुरु की तो इस बात की जानकारी लगी की 9 साल की उम्र तक तो जैद पूरी तरह से ठीक था, लेकिन अचानक उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया.

एनजीओ ने युवक को कराया आजाद (ETV Bharat)

9 साल की उम्र में बिगड़ा मानसिक संतुलन
इसके बाद उसकी मां ने ठीक होने के लिए उसे दीवार से जंजीरों से बांधकर रखा. वहीं, 30 वर्षीय जैद संगीत का भी शौकीन था और वह बचपन में एक बड़ा संगीतकार भी बनने वाला था. लेकिन अचानक उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया और मां ने ठीक होने के लिए उसे जंजीरों से बांधकर रखा. इस दौरान कुछ लोगों ने मां से कहा कि इस पर भूत प्रेत का साया है. बांधकर रखने से वह ठीक हो जाएगा. अतः इस तरह से एक मां ने अपने बेटे को ठीक होने के आश्वासन के चलते सालों उसे जंजीरों से बांधकर रखा.

NGO और पुलिस के सामने मां ने किया हंगामा
जिस जगह पर जैद को बांधकर रखा गया था, वहां काफी गंदगी पसरी हुई है. लेकिन कोई भी व्यक्ति उसे छुड़ाने का प्रयास नहीं कर रहा था. जब एनजीओ और खजराना पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी मां ने जमकर हंगामा किया. उन पर कई तरह के आरोप भी लगाए. जिसके कारण वहां पर स्थिति तनावपूर्ण निर्मित हो गई. इसके बाद खजराना पुलिस और एनजीओ ने वहां पर मौजूद लोगों को समझाइस दी और मौके से जैद को मुक्त करवा कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.

घटना को अनदेखा करने वालों पर हो कार्रवाई
वहीं, पूरे मामले में उसकी मां की काउंसलिंग की जा रही है. एनजीओ संचालिका रुपाली जैन का कहना है कि, ''पूरे ही मामले में जिस तरह से वहां पर मानवता को तार-तार किया जा रहा था उसके चलते वहां पर मौजूद जिन लोगों ने इस घटना को अनदेखा किया उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए.''

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले में खजराना पुलिस के साथ ही वरिष्ट अधिकारी भी जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि, ''पूरे ही मामले में प्रारंभिक तौर पर एनजीओ संचालिका की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''

इंदौर: खजराना थाना क्षेत्र में एक मां पर अपने 30 वर्षीय बेटे को जंजीरों से बांधकर रखने के आरोप लगे हैं. आरोप है कि मां ने उसे 7 साल तक बंधक बनाकर रखा. जब पूरे मामले की जानकारी एनजीओ को लगी तो एनजीओ ने मौके पर पहुंचकर उसे मुक्त करवा कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस अपने स्तर पर जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

7 सालों से जंजीरों से बंधा था युवक
पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है. खजराना थाना क्षेत्र में एनजीओ की संचालिका रुपाली जैन को यह सूचना मिली थी कि 30 वर्षीय जैद नामक युवक को जंजीरों से बांधकर रखा गया है. सूचना पर एनजीओ की टीम मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने देखा कि युवक दीवार से जंजीरों से बंधा हुआ था. उसकी मां ने उसके हाथ और पैर दोनों बांधकर रखे थे. देखने पर वह मानसिक विक्षिप्त लगा. लेकिन जब आसपास लोगों से पूछताछ शुरु की तो इस बात की जानकारी लगी की 9 साल की उम्र तक तो जैद पूरी तरह से ठीक था, लेकिन अचानक उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया.

एनजीओ ने युवक को कराया आजाद (ETV Bharat)

9 साल की उम्र में बिगड़ा मानसिक संतुलन
इसके बाद उसकी मां ने ठीक होने के लिए उसे दीवार से जंजीरों से बांधकर रखा. वहीं, 30 वर्षीय जैद संगीत का भी शौकीन था और वह बचपन में एक बड़ा संगीतकार भी बनने वाला था. लेकिन अचानक उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया और मां ने ठीक होने के लिए उसे जंजीरों से बांधकर रखा. इस दौरान कुछ लोगों ने मां से कहा कि इस पर भूत प्रेत का साया है. बांधकर रखने से वह ठीक हो जाएगा. अतः इस तरह से एक मां ने अपने बेटे को ठीक होने के आश्वासन के चलते सालों उसे जंजीरों से बांधकर रखा.

NGO और पुलिस के सामने मां ने किया हंगामा
जिस जगह पर जैद को बांधकर रखा गया था, वहां काफी गंदगी पसरी हुई है. लेकिन कोई भी व्यक्ति उसे छुड़ाने का प्रयास नहीं कर रहा था. जब एनजीओ और खजराना पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी मां ने जमकर हंगामा किया. उन पर कई तरह के आरोप भी लगाए. जिसके कारण वहां पर स्थिति तनावपूर्ण निर्मित हो गई. इसके बाद खजराना पुलिस और एनजीओ ने वहां पर मौजूद लोगों को समझाइस दी और मौके से जैद को मुक्त करवा कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.

घटना को अनदेखा करने वालों पर हो कार्रवाई
वहीं, पूरे मामले में उसकी मां की काउंसलिंग की जा रही है. एनजीओ संचालिका रुपाली जैन का कहना है कि, ''पूरे ही मामले में जिस तरह से वहां पर मानवता को तार-तार किया जा रहा था उसके चलते वहां पर मौजूद जिन लोगों ने इस घटना को अनदेखा किया उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए.''

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले में खजराना पुलिस के साथ ही वरिष्ट अधिकारी भी जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि, ''पूरे ही मामले में प्रारंभिक तौर पर एनजीओ संचालिका की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated : Jan 25, 2025, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.