शाजापुर। प्रदेश सरकार के निर्देश पर भू-माफियाओं और अवैध अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ जिले में मुहीम चलाकर शासकीय संपत्ति को मुक्त कराया जा रहा है. कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन और SDM शुजालपुर प्रकाश कस्बे के मार्गदर्शन में मंगलवार को पोलायकलां में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.
![encroachments in shajapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sha-01-atikraman-muhim-mp10041_12012021203755_1201f_1610464075_74.jpeg)
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पोलायकलां में तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, राजस्व पुलिस और नगर परिषद के संयुक्त अमले ने 34 अतिक्रमणकर्ताओं से शासकीय भूमि मुक्त कराई है. करीब 20 बीघा शासकीय भूमि जिसका अनुमानित बाजार मूल्य करोड़ों में है, उसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.