ETV Bharat / state

दिल में देशभक्ति का जज्बा लिए साइकल से अब तक हजारों किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं गुड्डू सोनी

कटनी के सलैया गांव के रहने वाले गुड्डू सोनी शहडोल भ्रमण पर पहुंचे. उनकी साईकल और उसमें लगा तिरंगा साथ ही कई संदेश देते पोस्टर इतना यह सब देशभक्ती का जोश जगाए हुए है.

सलैया गांव के रहने वाले गुड्डू सोनी
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 3:10 PM IST

शहडोल। दिल में देशभक्ति का जज्बा लिए साइकल से शहडोल की यात्रा पर निकले गुड्डू सोनी पिछले काफी वक्त से समाज की सेवा में जुटे हैं. 15 अगस्त और 26 जनवरी को देश के किसी एक शहर की यात्रा पर निकलते हैं. गुड्डू इस बार शहडोल शहर के भ्रमण पर निकले हैं. उनकी साइकल के साथ तिरंगा और साथ में कई संदेश लिखे पोस्टर हैं जो देशभक्ति के साथ- साथ लोगों को जगरूक कर रहे हैं

देशभक्ती का संदेश देते गुड्डू सोनी

कटनी जिले के कैमोर के समीप सलैया गांव के रहने वाले गुड्डू सोनी इस बार शहडोल शहर के भ्रमण पर निकले हैं. गुड्डू सोनी अपने इस वेशभूषा के साथ लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुए है. जिन गलियों से गुड्डू सोनी गुजरते है वहां लोग अक्सर उनको सैलूट मारते है.

गुड्डू सोनी ने बताया कि कटनी से शहडोल तक का सफर आसन नहीं था, उन्होंने बताया कि वे इससे पहले भी साइकल से दिल्ली, भोपाल और जबलपुर जैसे महानगरों का भी सफर कर चुके हैं. गुड्डू सोनी बताते हैं कि सात दिन में साइकल से दिल्ली पहुंचे थे. वहीं भोपाल तीन दिन में और एक दिन में जबलपुर का सफर कर चुके हैं.

गुड्डू सोनी कहते हैं कि दिल में देश के लिए प्रेम होना चाहिए, सोनी अपनी साइकल में कई पोस्टर लगाकर समाज सुधार के संदेश भी देते हैं.

शहडोल। दिल में देशभक्ति का जज्बा लिए साइकल से शहडोल की यात्रा पर निकले गुड्डू सोनी पिछले काफी वक्त से समाज की सेवा में जुटे हैं. 15 अगस्त और 26 जनवरी को देश के किसी एक शहर की यात्रा पर निकलते हैं. गुड्डू इस बार शहडोल शहर के भ्रमण पर निकले हैं. उनकी साइकल के साथ तिरंगा और साथ में कई संदेश लिखे पोस्टर हैं जो देशभक्ति के साथ- साथ लोगों को जगरूक कर रहे हैं

देशभक्ती का संदेश देते गुड्डू सोनी

कटनी जिले के कैमोर के समीप सलैया गांव के रहने वाले गुड्डू सोनी इस बार शहडोल शहर के भ्रमण पर निकले हैं. गुड्डू सोनी अपने इस वेशभूषा के साथ लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुए है. जिन गलियों से गुड्डू सोनी गुजरते है वहां लोग अक्सर उनको सैलूट मारते है.

गुड्डू सोनी ने बताया कि कटनी से शहडोल तक का सफर आसन नहीं था, उन्होंने बताया कि वे इससे पहले भी साइकल से दिल्ली, भोपाल और जबलपुर जैसे महानगरों का भी सफर कर चुके हैं. गुड्डू सोनी बताते हैं कि सात दिन में साइकल से दिल्ली पहुंचे थे. वहीं भोपाल तीन दिन में और एक दिन में जबलपुर का सफर कर चुके हैं.

गुड्डू सोनी कहते हैं कि दिल में देश के लिए प्रेम होना चाहिए, सोनी अपनी साइकल में कई पोस्टर लगाकर समाज सुधार के संदेश भी देते हैं.

Intro:दिल में तिरंगा, और सायकल पर कई संदेश लेकर कई किलोमीटर की यात्रा कर शहडोल पहुंचा युवक

शहडोल- जब मन में कुछ ठान लो, कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो कुछ भी संभव है, कुछ इन्हीं उम्मीदों के साथ गुड्डू सोनी पिछले कई सालों से दिल में तिरंगा, और मन में कई संदेश लेकर हर 15 अगस्त और 26 जनवरी को देश के किसी एक शहर की यात्रा पर निकलते हैं। और इसी यात्रा के तहत कटनी जिले के कैमोर के समीप सलैया गांव के रहने वाले 35 साल के गुड्डू सोनी शहडोल पहुंचे। जहां वो आज शहर वालों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे।



Body:सायकल और उसमें तिरंगा, साथ में कई संदेश

कटनी जिले के कैमोर के समीप सलैया गांव के रहने वाले गुड्डू सोनी आज शहडोल शहर के भ्रमण पर थे, उनकी साईकल, और उसमें लगा तिरंगा और साथ में कई संदेश देते पोस्टर इतना ही नहीं साईकल में देश भक्ति के तराने भी बज रहे थे। गुड्डू सोनी अपने इस भेषभूशा के साथ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र थे। जिन गलियों से गुड्डू सोनी गुजर रहे थे लोग एक बार उन्हें जरूर देख रहे थे।

देश के अलग अलग शहर घूमते हैं

गुड्डू सोनी बताते हैं कि वो हर 15 अगस्त और 26 जनवरी को देश के अलग अलग शहर में जाते हैं और उसी के तहत आज शहडोल पहुंचे हैं और आज दिनभर यहीं की गलियों में घूमकर लोगों को संदेश देंगे।

भोपाल, दिल्ली तक जा चुके हैं

गुड्डू सोनी के साथ खास बात ये है की वो जिस तरह शहडोल साईकल चलाकर लगभग 200किलोमीटर से शहडोल पहुंचे थे, ठीक इसी तरह साईकल चलाकर ही दिल्ली, भोपाल और जबलपुर जैसे महानगरों का भी सफर कर चुके हैं। गुड्डू सोनी बताते हैं कि 7 दिन में साईकल से दिल्ली पहुँचा था, तीन दिन में भोपाल और एक दिन में जबलपुर का सफर कर चुके हैं।

देते हैं संदेश

गुड्डू सोनी कहते हैं कि देश प्रेम दिल में होना चाहिए, गुड्डू सोनी अपने साईकल में कई पोस्टर लगाकर कई संदेश भी देते हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा छोड़ो जैसे संदेश लेकर गुड्डू सोनी अपने सफर में निकलते हैं और लोगों को संदेश भी देते हैं।


Conclusion:ऐसे आया दिमाग में

गुड्डू सोनी कहते हैं एक दिन एकांत में बैठा रहा सोचा 15 अगस्त और 26 अगस्त को कुछ अलग अंदाज में सेलिब्रेट करना चहिये और साईकल में पहले सिर्फ झंडा लेकर घूमता था लेकिन धीरे धीरे लोग देशभक्त बोलने लगे और फिर तरह तरह के संदेश लेकर भी घूमने लगा।

जब से मोदी आये तभी से शुरू

गुड्डू सोनी बताते हैं कि वो किसी पार्टी से नहीं है और न ही किसी को प्रमोट करते हैं जब हमने पूंछा कब से शुरू किया ये सब तो बोले जब से मोदी सत्ता में आये तभी से शुरू है।और लगातार जारी है और जारी रहेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.