शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद से ही सियासत काफी गर्माई हुई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता भी इस ऑडियो को लेकर तरह-तरह के बायन दे चुके हैं, जिसके बाद मध्यप्रदेशके जिलों में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में शहडोल की युवा कांग्रेस ने भी शिवराज सिंह चौहान की सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. युवा कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि मौजूदा बीजेपी सरकार को हटा देना चाहिए ताकि लोकतंत्र की रक्षा की जा सके.
युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कूटनीति से मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराई है, जिसका कांग्रेस विरोध करती रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जो कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, उसकी फॉरेंसिंक जांच की जाए ताकि जनता के अधिकार की रक्षा की जा सके. युवा कांग्रेस ने कहा, अनैतिक संसाधनों का उपयोग कर सरकार को गिराने के लिए अपनाए गए हथकंडों की गहराई से जांच करवाई जाए और अगर जांच में सब कुछ साफ हो जाता है तो शिवराज सिंह की सरकार को बर्खास्त कर दी जाए, जिससे लोकतंत्र की रक्षा की जा सके.