सीधी। जिला कांग्रेस कमेटी सीधी ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गांधीग्राम स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आदिवासी नेता ने बंका बैगा की प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के मुख्य आतिथ्य, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आदिवासियों की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बांका बैगा की प्रतिमा पर सबसे पहले माल्यार्पण किया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई बड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल हुए.(World Tribal Day 2022)
समाज के प्रति जागरूकता का संदेश: सिलवानी में आदिवासी समाज में मंगलवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया. यहां पर बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए. कार्यक्रम में गौड़ी नीति के अनुसार पूजा अर्चना की गई. इस दौरान वक्ताओं ने संबोधन में कहा कि, आदिवासी समाज अन्य समाजों में काफी पिछड़ी है. हम सबको संगठन बनाकर समाज को जागरूक करना होगा. सबको शिक्षा मिल सके, सबका विकास हो सके, सबको सरकारी योजना का लाभ मिल पाए इन सब के लिए हमको संगठन के माध्यम से हमारे समाज को जागरूक करना होगा. (World Tribal Day 2022 celebrated with pomp)
पारंपरिक आदिवासी नृत्य वीडियो: शहडोल में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी समाज के लोगों ने एक विशेष रैली का आयोजन किया. ये रैली जिला मुख्यालय में निकाली गई. इस रैली में काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए, जिसमें बड़े बुजुर्ग बच्चे महिला सभी शामिल रहे. इस रैली में आदिवासी युवक और महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासी नृत्य करते नजर आए.(Shahdol procession on Tribal Day Celebration)
World Tribal Day 2022: वन मंत्री विजय शाह का दिखा अनोखा अंदाज, पारंपरिक वाद्य पर किया डांस
आदिवासी सांस्कृतिक परंपरा का आयोजन: बालाघाट में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी सांस्कृतिक परंपरा सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. बालाघाट में भी संस्कृति को संजोए रखने, स्वाभिमान को जागृत करने और जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए एकत्रित होकर चर्चा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित आदिवासी दिवस पर विशाल आदिवासी सांस्कृतिक परंपरा का आयोजन किया गया.