शहडोल। जिले में बीती रात से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. तेज बारिश होन के बाद खेत, खलिहान पानी से पूरी तरह लबालब भर चुके हैं. वहीं सुबह होते ही अभी भी आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और हल्की-फुल्की फुहार पड़ रही है. जिले में हुई तेज बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी हैं. क्योंकि लंबे समय से किसानों को इस तेज बारिश का इंतजार था.
देर रात हुई बारिश से खेतों के साथ-साथ नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं, बारिश ने हर जगह पानी भर दिया है. वहीं इस झमाझम बारिश से किसानों के चहरे पर मुस्कान भी खिल गई है, किसान अपनी फसलों के लिए काफी समय से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे थे. लेकिन जुलाई माह में बारिश नहीं होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खिंच गई थी, वहीं देर रात हुई बारिश से किसानों ने धान के फसल की रोपाई का काम शुरु कर दिया है.
जिले में ज्यादातर रकबे में धान की खेती की जाती है और धान की खेती बड़े ही प्रमुखता के साथ की जाती है. और उससे भी बड़ी बात ज्यादातर खेती करीब 80 फीसदी धान की खेती ट्रांसप्लांट माध्यम से की जाती है, मतलब पहले नर्सरी लगाई जाती है और उसके 10 से 15 दिन बाद नर्सरी को ट्रांसप्लांट किया जाता है.
किसान काफी समय से ऐसी बारिश का इंतजार कर रहे थे, वहीं रक्षाबंधन की शाम से ही बारिश का दौर शुरु हुआ है लगातार जारी है. रुक-रुक हो रही बारिश से जहां एक ओर मौसम सुहाना है वहीं दूसरी ओर खेतों में पानी भर जाने से किसान काफी खुश हैं. वहीं आज सुबह से भी रिमझिम फुहार का दौर जारी है.
बारिश के बाद किसानों ने फिर से बचे हुए धान की फसल के रोपाई का काम शुरु कर दिया है. हालांकि कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके पास पहले से सिंचाई का साधन था. उन्होंने अपना रोपण का काम पूरा कर लिया है.
लेकिन जो किसान बारिश पर आधारित थे उन्होंने भी बारिश के बाद रोपाई का काम शुरु कर दिया है. वहीं मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिनों तक अभी हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है.