शहडोल। जिले में इन दिनों अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. शहर में दिन दहाड़े संभागीय मुख्यालय के पास से एक युवती से दो अज्ञात युवक पैसों से भरा बैग छीनकर भाग निकले. बैग में लगभग 30,000 रुपये थे. जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर दूर वहीदा बेगम एसपी बंगले के पास ही सेंट्रल बैंक एटीएम से 20 हजार रुपये निकालकर अपने बैग में रख कर बाहर निकली. वहीदा कुछ ही दूरी पर 2 अज्ञात बाइक सवार युवती के हाथ से बैग छीनकर भाग निकले. वहीदा ने बताया कि वो पहले से ही 10 हज़ार रुपये अपने बैग में रखे हुए थी.
अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े युवती से लूटे 30 हजार रूपए - सीसीटीवी फुटेज
शहर में दिन दहाड़े संभागीय मुख्यालय के पास से एक युवती से दो अज्ञात युवक पैसे से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी की मदद से लुटेरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
![अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े युवती से लूटे 30 हजार रूपए](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5002695-thumbnail-3x2-img.jpg?imwidth=3840)
शहडोल। जिले में इन दिनों अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. शहर में दिन दहाड़े संभागीय मुख्यालय के पास से एक युवती से दो अज्ञात युवक पैसों से भरा बैग छीनकर भाग निकले. बैग में लगभग 30,000 रुपये थे. जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर दूर वहीदा बेगम एसपी बंगले के पास ही सेंट्रल बैंक एटीएम से 20 हजार रुपये निकालकर अपने बैग में रख कर बाहर निकली. वहीदा कुछ ही दूरी पर 2 अज्ञात बाइक सवार युवती के हाथ से बैग छीनकर भाग निकले. वहीदा ने बताया कि वो पहले से ही 10 हज़ार रुपये अपने बैग में रखे हुए थी.
बाईट -1-1- वहीदा ( लूट का शिकार हुई युवती )
बाईट-1-2- प्रवीण कुमार ( एडिशनल एसपी शहडोल )
OMG ! अपराधियों के हौसले बुलंद, दिन दहाड़े लूट, युवती से 30 हज़ार लूटकर भागे, तलाश में जुटी पुलिस
शहडोल- जिले में इन दिनों अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन तरह तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं आज दिन दहाड़े संभागीय मुख्यालय में एक युवती से दो अज्ञात युवक पैसों से भरा बैग छीनकर भाग निकले।
Body:जानिए पूरी घटना
शहडोल जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर दूर उमरिया जिले के चंदनिया गांव की रहने वाली वहीदा बेगम, जिसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है, आज दिन में संभागीय मुख्यालय के बीच शहर में स्थित एसपी बंगले के पास ही सेंट्रल बैंक एटीएम से 20 हजार रुपये निकालकर अपने बैग में रखकर आगे बढ़ गई, वहीदा ने बताया कि वो पहले से ही 10 हज़ार रुपये अपने बैग में रखे हुए थी। इस तरह से टोटल 30 हज़ार रुपये उसके बैग में थे।
इसे लेकर वो अपने घर की ओर निकल पड़ी, तभी दो अज्ञात युवक घात लगाए बैठे हुए थे।
वहीदा कुछ दूर गई ही थी तभी 2 अज्ञात बाइक सवार युवती का पीछा कर रहे थे और सोहागपुर कन्या स्कूल के सामने ही युवती के हाथ से बैग छीनकर भाग निकले।
Conclusion:एक्शन में पुलिस
घटना की जानकारी लगते ही सोहागपुर थाने की पुलिस तुरन्त एक्शन में आई और वारदात के मौके पर पहुंची, वहां पहुंचकर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुट चुकी है।वहां लोगों से पूंछताछ तो कर ही रही है साथ ही सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात लुटेरों की पहचान करने में जुटी हुई है। एडिशनल एसपी प्रवीण भूरिया ने कहा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।