शहडोल। जिले में मौसम के करवट बदलने से अचानक ही आंधी के साथ तेज बारिश भी हुई. जिसमें आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहा समेत दो लोगों की मौत हो गई. वही दो लोग घायल हैं. इसके अलावा एक बकरी की भी मौत हो गई है. यह घटना गोरतरा गांव के अण्डहाई टोल की है. बता दें कि 12 लोग पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए छिपे थे. तभी बिजली गिरने से ये घटना घटी.
गौरतलब है कि जिले में इन दिनों प्राकृतिक आपदा देखने को मिल रही है. बेमौसम बारिश हो रही है तो वहीं अभी कुछ दिन पहले ही बिजली गिरने से करीब 10 से 12 मवेशियों की मौत हुई थी. जिसके बाद अब फिर से बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है.