शहडोल। बीते दिनों शहडोल जिले के बुढ़ार थाना स्थित एक अजब-गजब चोरी हुई थी. जहां आइसक्रीम खाकर चोरी कर सुर्खियों में आने वाले चोर को अब बुढ़ार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका एक साथी अभी भी फरार है.
अपने चोरी के स्टाइल से सुर्खियों में आया था चोर
दरअसल कुछ दिन पहले ही बुढ़ार थाना स्थित एक दुकान में चोरी हुई थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था. सीसीटीवी में चोर के चोरी करने का पूरा वीडियो रिकॉर्ड हो गया था. फुटेज में साफ दिख रहा था कि एक चोर दुकान पर चोरी करने जाता है तो पहले वो सामान चोरी नहीं करता बल्कि बड़े ही रिलैक्स अंदाज में पहले पैंट उतारता है, फिर आईसक्रीम खाता और पानी पीता है. उसके बाद बड़े ही बेफिक्र अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम देता है. इतना ही नहीं पैसा भी काउंटर में फैलाकर आराम से छांटते नजर आता है. ये सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस भी तफ्तीश में जुट जाती है.
नकदी-सामान चुराने से पहले चोरों ने लिया आइसक्रीम का स्वादः CCTV
पकड़ा गया आइस्क्रीम खाने वाला चोर
एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि बुढ़ार थाने में कुछ दिन पहले एक किराना दुकान में चोरी हुई थी. फरियादी चंन्द्रप्रकाश केशरवानी थे, उनके यहां चोरी हुई थी. चोर को पकड़ने में बुढ़ार पुलिस को कामयाबी मिली है. उसमें एक आरोपी प्रकाश उर्फ माखन गिरफ्तार हुआ है. आरोपी के पास से चोरी गया नगदी और मशरूका भी बरामद हुआ है. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है.
चोरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
बता दें 10 फरवरी को बुढ़ार थाना अंतर्गत केसरी नंदन ट्रेडर्स सुपरमार्ट किराना दुकान में बीती रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरी की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. चोरी के इरादे से चोर दुकान की छत तोड़कर अंदर घुसा. चोर दुकान में घुसे तो उन्होंने पहले पैसे नहीं उठाए. बल्कि वे पहले दुकान में रखी आईसक्रीम खाई, पानी की बॉटल से पानी पिया. उसके बाद काफी देर तक दुकान में यहां-वहां घूमते रहे. जिसके बाद दुकान के रखी नगदी और महंगी किराना सामग्री लेकर फरार हो गए थे. इस दौरान चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी.