शहडोल। शहडोल रेलवे स्टेशन पर आज संघर्ष दिवस के तौर पर धरना प्रदर्शन किया गया, ये प्रदर्शन भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर सभी एसोसिएशन और ट्रेड यूनियन के साथ एक संयुक्त मोर्चे का गठन करते हुए है एक संघर्ष दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान काफी संख्या में रेलवे के कर्मचारी मौजूद रहे, इस दौरान जमकर नारेबाजी भी गई.
इसलिए किया गया विरोध प्रदर्शन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के शाखा सचिव अभिषेक पांडे बताते हैं कि भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर सभी एसोसिएशन और ट्रेड यूनियन के साथ एक संयुक्त मोर्चे का गठन किया गया है और आज के दिन ही संघर्ष दिवस का आयोजन किया गया है, आज का ही विशेष दिन चुनने को लेकर दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के शाखा सचिव अभिषेक पांडे बताते हैं कि अभी हाल ही में भारत सरकार ने अभी कुछ दिन पहले 109 रूटों पर 151 प्राइवेट ट्रेन चलाने का फैसला किया है, उसकी निविदा आज खुलने वाली है. इसीलिए आज के दिन को हम लोगों ने प्रदर्शन के लिए चुना है, जिससे निजी करण और निगमीकरण का विरोध कर सकें.
हम सभी कर्मचारी चाहते हैं कि सभी कर्मचारी सरकार के इस फैसले का एक साथ मिलकर विरोध करें, इतना ही नहीं, जो लोकल जनता है, उनके सामने भी निजीकरण के नुकसान होने वाले हैं, उसे लेकर उनके सामने जाएं उन्हें भी इस बारे में बताएं.