शहडोल। जिले में डीएसपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ था. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तैयारी में जुट गया था, दरअसल डीएसपी काफी एक्टिव रहते हैं और लगातार कई लोगों के संपर्क में भी थे. वह लोगों से मिलते जुलते रहते थे. यहां तक की उनका बड़े अधिकारियों के साथ भी उठना बैठना है. जिसके चलते जिला प्रशासन काफी परेशान था, वहीं आनन फानन में जिले के बड़े अधिकारियों का टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट बीती रात आई.
एसपी और कलेक्टर के कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें देर रात आई रिपोर्ट में दोनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. जिसके बाद से ही जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है, क्योंकि अगर जिले के यह दोनों उच्च अधिकारी कोरोना की चपेट में आ जाते तो हड़कंप मच जाता. वहीं बता दें डीएसपी के प्रथम संपर्क में आने वाले 23 लोगों की लिस्ट बनाई गई है, जिनके सैंपल लिए जा चुके हैं और जांच के लिए भेजे गए हैं. रिपोर्ट का इंतजार है.
एसपी कार्यालय दो दिन के लिए सील
शहडोल पुलिस ने जानकारी दी है कि एसपी कार्यालय को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है और पूरी तरह से सेनिटाइज भी किया गया है. वहीं आम जनता की सहूलियत के लिए आगामी 2 दिन तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से संचालित किया जाएगा.
इसकी सूचना भी पुलिस विभाग की ओर से जारी कर दी गई है, इसके अलावा शहडोल पुलिस की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि शहडोल चिकित्सकीय टीम के निर्देशानुसार डीएसपी के संपर्क में आए सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
गौरतलब है कि डीएसपी हेडक्वार्टर 27 जुलाई को शासकीय काम से जबलपुर गए थे, जहां से वह 29 जुलाई को वापस लौटे. जिसके बाद उन्होंने कार्यालय आकर अपना काम किया और लोगों से मिलना जुलना किया, शुरुआती लक्षण मिलने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.