शहडोल। जिले में सोमवार से नगरीय इलाकों में दुकानों को खोलने के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है जिसका क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में फैसला लिया गया था. सोमवार से व्यापारियों को इस व्यवस्था का पालन करने के निर्देश दिए गए है. शहडोल में इस व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए सोमवार को प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों को समझाइश दी है और इस नई व्यवस्था का शहडोल में 4 दिन तक ट्रायल चलेगा.
क्या है नई व्यवस्था
शहडोल जिले में नगरीय क्षेत्रों में दुकान खोलने के लिए बनाई गई नई व्यवस्था के मुताबिक, सोमवार से बाजारों की लेफ्ट साइड की सारी दुकानें खुलेंगी और मंगलवार को राइट साइड की दुकानों को खोला जाएगा. जिले के बाजारों में इसी प्रकार अल्टरनेट डे पर सभी दुकानों खोली जाएंगी. बाजारों में इस व्यवस्था के तहत दुकानों को खोले जानी की अनुमति 10 बजे सुबह से शाम 5 बजे तक ही रहेगी.
शायर मंजर भोपाली को 37 लाख का बिल देने पर ऊर्जा मंत्री की सफाई, कहा- नहीं भेजा ऐसा बिल
इसके अलावा क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में फैसला लिया गया था कि फल और सब्जी के ठेले मालिक पहले की तरह ही मोहल्लों में घूम-घूम कर घर-घर जाकर सब्जी और फल बेचेंगे. साथ ही 10 बजे तक यह उनके लिए छूट रहेगी. इसके बाद होम डिलीवरी की सुविधा रहेगी.