शहडोल। जिले के कुछ जंगली क्षेत्रों में इन दिनों बाघ का मूवमेंट लगातार बना हुआ है, जिसकी वजह से आए दिन रिहायशी इलाकों में बाघ नजर आ जाता है. आलम यह है कि उस क्षेत्र के ग्रामीण भी काफी दहशत में रहते हैं कि कहीं बाघ उन्हें अपना शिकार न बना ले. अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं जब जिले के सीधी थाने के पास ही बाघ नजर आया था, और अब रात के अंधेरे में बीच सड़क पर चहलकदमी करते बाघ यहां दिखाई दिया है. इसका किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया है.
बीच सड़क पर चहलकदमी करता दिखा बाघ: शहडोल जिले से इन दिनों सोशल मीडिया पर बाघ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि बाघ का ये वीडियो शाम के वक्त का है. ये वीडियो शहडोल के जयसिंहनगर सीधी मार्ग के पतखनिया के पास का है, जहां बीच सड़क पर बाघ टहलते नजर आया. जिस बेझिझक, बेधड़क अंदाज में बाघ बीच सड़क पर टहल रहा था और गाड़ी की लाइट के बाद भी वह सड़क नहीं छोड़ रहा था उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितना निश्चिंत होकर चहलकदमी कर रहा था.
Satpura Tiger Reserve: देखें मौज करते रिश्ते में भाई बहन बाघों का मजेदार वीडियो
बाघ के मूवमेंट पर पुलिस की नजर: ब्यौहारी सीधी थाना क्षेत्रों में इन दिनों बाघ का मूवमेंट बना हुआ है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शनिवार शाम से ही बाघ इस क्षेत्र में घूम रहा है, वह सड़क के आसपास ही विचरण कर रहा है. कभी सड़क पर नजर आता है तो कभी आस पास की झाड़ियों में, जिसे देखते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी पूरे इलाके की निगरानी कर रहे हैं. वन विभाग के कर्मचारी लगातार गश्त कर रहे हैं. वन अमले को तैनात कर दिया गया है. साथ ही पुलिस महकमा भी अलर्ट मोड पर है, जिससे ये बाघ किसी आमजन को कोई हानि न पहुंचाएं और वह फिर से गांव के रिहायशी इलाके में प्रवेश न करें इसकी देखभाल कर रहे हैं.