शहडोल। इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है, दिन-प्रतिदिन तापमान बढ़ता ही जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से शहडोल में सूरज की तेज तपिश से लोगों का हाल बेहाल है. आलम ये है कि मार्च महीने में ही तापमान 40 के पार पहुंच गया है और अभी आगे और ज्यादा तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. 1 हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो दिन प्रतिदिन अधिकतम तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने भी अनुमान लगाया है कि यह तापमान और बढ़ेगा, ऐसे में चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी से बचाव करते हुए लोगों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा.
गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल: शहडोल में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. सुबह 9 बजे के बाद घरों से निकलने मुश्किल हो रहा है. मार्च के महीने में ही तापमान 40 के पार पहुंच गया है, 41 डिग्री तक अधिकतक तापमान दर्ज किया जा रहा है. लोग धूप से बचने के उपाय करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं
दिन-प्रतिदिन तापमान में वृद्धि का अनुमान: मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं, कि मध्यम अवधि के मौसम के पूर्वानुमान जो मिले हैं. उसमें शहडोल में अगले 5 दिन 30 मार्च से 3 अप्रैल तक मौसम साफ रहने, तापमान बढ़ने और वर्षा नहीं होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंचने का अनुमान है, न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है.
पिछले एक हफ्ते का तापमान: शहडोल में पिछले 1 हफ्ते के तापमान के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो 23 मार्च को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेंटीग्रेड, 24 मार्च को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम 14.3 डिग्री सेंटीग्रेड, 25 मार्च को अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेंटीग्रेड, 26 मार्च को अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेंटीग्रेड, न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेंटीग्रेड, 27 मार्च को अधिकतम तापमान 39.6 और न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेंटीग्रेड, 28 मार्च को अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेंटीग्रेड न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेंटीग्रेड, 29 मार्च को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेंटीग्रेड और 30 मार्च को अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेंटीग्रेड रहा.