शहडोल। सुब्रतो कप नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-17 वर्ग में इस बार शहडोल संभाग की लड़कियां भी अपना दमखम दिखाते नजर आएंगी, जिस पर सबकी निगाह रहेगी. क्योंकि शहडोल संभाग कि ये लड़कियां पूरे मध्यप्रदेश को इस टूर्नामेंट में रिप्रेजेंट करेंगी. राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट बुधवार 20 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. Shahdol Girls Selected in Madhya Pradesh team.
फुटबॉल क्रांति का असर: शहडोल संभाग में शुरू की गई फुटबॉल क्रांति अब पूरे देश भर में अपना नाम बना चुकी है, इसकी तारीफ तो खुद पीएम मोदी भी कर चुके हैं, और इसका असर भी दिखना शुरू हो चुका है. इसी का नतीजा है कि इस बार राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर 17 बालिका वर्ग के लिए शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलाई कॉलरी जनजातीय कार्य विभाग की लड़कियां मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी. जिसे लेकर इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.
शहडोल की टीम से काफी उम्मीदें: राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-17 वर्ग के मुकाबले इस बार दिल्ली में आयोजित होने जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट के मुकाबले 20 सितंबर से शुरू हो रहे हैं, जिसमें देशभर की चैंपियन टीम शामिल हो रही हैं. मतलब साफ है कि टूर्नामेंट काफी धमाकेदार होगा, क्योंकि हर स्टेट की चैंपियन टीम इस टूर्नामेंट में शामिल होने जा रही है. शहडोल संभाग की इस टीम से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं.
इनसे होगा मुकाबला: शहडोल संभाग की इस टीम का पहला मुकाबला 20 सितंबर को तमिलनाडु से खेला जाएगा, दूसरा मैच मणिपुर से खेला जाएगा. इसके बाद ये टीम लीग मुकाबले में अपने ग्रुप का तीसरा मैच भी खेलेगी, और फिर इसके बाद अगर टीम लीग मैच में क्वालीफाई करती है, तो क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
टीम में ये खिलाड़ी शामिल: राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर 17 वर्ग में शहडोल संभाग के अमलाई से जो टीम शामिल हो रही है उसमें ये खिलाड़ी शामिल हैं. कप्तान आकांक्षा, रेशु मरावी, मनीषा धुर्वे, पूजा वाटेल, नंदनी मरावी, आकांक्षा, ललित मरावी, अंबिका धुर्वे, तेजस्विनी मरावी, सोमनी धुर्वे, ब्रज कुमारी, शांति धुर्वे, राजेश्वरी, सबीना धुर्वे, अमिता, सुषमा, अनुरागिनी. टीम के कोच कैलाश राज भाटी हैं.
Also Read: |
ऐसे किया था क्वालीफाई: सुब्रतो कप नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए शहडोल संभाग की जो लड़कियां क्वालीफाई की हैं, वह नर्मदापुरम संभाग के हरदा में राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप में चैंपियन बनी थीं. इसके बाद इस टीम ने राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था. उनकी उपलब्धि को खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सराहा था और अमरकंटक में इन खिलाड़ियों से मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन्हें शुभकामनाएं भी दी थी, साथ ही उनकी जमकर तारीफ भी की थी. वहीं फुटबॉल क्रांति की भी खूब प्रशंसा की थी.
पिछली बार झारखंड बना था चैंपियन: गौरतलब है कि जो दिल्ली में नेशनल सुब्रत मुखर्जी अंडर 17 कप खेला जा रहा है, पिछली बार झारखंड की टीम यहां से चैंपियन बनी थी. इस बार देखना दिलचस्प होगा की बाजी कौन मारता है. फिलहाल शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के अमलाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की इन लड़कियों से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि यह लड़कियां इन दिनों काफी फॉर्म में चल रही हैं, और शानदार खेल का प्रदर्शन भी कर रही हैं.