ETV Bharat / state

बड़ी-बड़ी गाड़ियों से करते थे गांजे की सप्लाई, गिरोह के मुखिया समेत नौ दबोचे - शहडोल पुलिस की कार्रवाई

शहडोल में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुखिया समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी गाड़ियों से गांजा की तस्करी किया करते थे. 93 हजार रुपये की नगदी के साथ पुलिस ने 5.40 क्विंटल गांजा बरामद किया है.

hemp
गांजा
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 12:22 PM IST

शहडोल। पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बड़े-बड़े नशा तस्करों (Hemp Smuggler) के गिरोह का पर्दाफाश भी कर रही है. एक बार फिर से शहडोल पुलिस (shahdol police) को बड़ी सफलता मिली है, जिसमें पुलिस ने न केवल नशे के सौदागरों के एक अंतर्जिला गिरोह का पर्दाफाश किया है. उनके पास से एक करोड़ से ज्यादा का गांजा जब्त किया है. पुलिस ने गिरोह के मुखिया समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

नशा तस्कर गिरोह को नौ सदस्य धरे
नशा के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है. एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि ऑर्गेनाइज्ड गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस को एक और गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है. पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

5.40 क्विंटल गांजा पकड़ा
पुलिस ने आरोपियों की तीन गाड़ियों में से संगठित रूप से करीब 5.40 क्विंटल के करीब गांजा पकड़ा है. आरपी गाड़ी से गांजा लेकर निकले थे. गाड़ियों से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गांजा सप्लाई किया जा रहा था. सबसे पहले पुलिस ने अमलाई में नशा तस्करों को पकड़ा. इसके बाद कोतवाली और सोहागपुर थाने में भी गाड़ियां पकड़ी गईं. आरोपी बोलेरो, स्कॉर्पियो और पिकअप गाड़ी में गांजे की तस्करी कर रहे थे.

मुरैना : 18 लाख का 70 KG गांजा जब्त, रायपुर से मथुरा ले जाने की फिराक में थे 3 तस्कर

गिरोह का मुखिया 10 बार पहले भी एनडीपीएस एक्ट (NDPC Act) में जेल जा चुका है. इनमें सबसे बड़ा तस्कर दिगंबर राठौर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, कुल मिलाकर नौ आरोपी पकड़े गए हैं. आरोपियों के पास से पुलिस को गांजे के अलावा 93 हजार रुपये की नगदी भी बरामद हुई है. पुलिस की कार्रवाई जारी है.

एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी

शहडोल। पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बड़े-बड़े नशा तस्करों (Hemp Smuggler) के गिरोह का पर्दाफाश भी कर रही है. एक बार फिर से शहडोल पुलिस (shahdol police) को बड़ी सफलता मिली है, जिसमें पुलिस ने न केवल नशे के सौदागरों के एक अंतर्जिला गिरोह का पर्दाफाश किया है. उनके पास से एक करोड़ से ज्यादा का गांजा जब्त किया है. पुलिस ने गिरोह के मुखिया समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

नशा तस्कर गिरोह को नौ सदस्य धरे
नशा के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है. एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि ऑर्गेनाइज्ड गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस को एक और गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है. पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

5.40 क्विंटल गांजा पकड़ा
पुलिस ने आरोपियों की तीन गाड़ियों में से संगठित रूप से करीब 5.40 क्विंटल के करीब गांजा पकड़ा है. आरपी गाड़ी से गांजा लेकर निकले थे. गाड़ियों से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गांजा सप्लाई किया जा रहा था. सबसे पहले पुलिस ने अमलाई में नशा तस्करों को पकड़ा. इसके बाद कोतवाली और सोहागपुर थाने में भी गाड़ियां पकड़ी गईं. आरोपी बोलेरो, स्कॉर्पियो और पिकअप गाड़ी में गांजे की तस्करी कर रहे थे.

मुरैना : 18 लाख का 70 KG गांजा जब्त, रायपुर से मथुरा ले जाने की फिराक में थे 3 तस्कर

गिरोह का मुखिया 10 बार पहले भी एनडीपीएस एक्ट (NDPC Act) में जेल जा चुका है. इनमें सबसे बड़ा तस्कर दिगंबर राठौर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, कुल मिलाकर नौ आरोपी पकड़े गए हैं. आरोपियों के पास से पुलिस को गांजे के अलावा 93 हजार रुपये की नगदी भी बरामद हुई है. पुलिस की कार्रवाई जारी है.

एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.