शहडोल। हाल ही में शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील के देवलोंद थाना क्षेत्र अंतर्गत पटवारी हत्याकांड हुआ. अब ये मामला गर्माता जा रहा है. दिन पर दिन इस मामले में नए मोड़ आ रहे हैं. पटवारी प्रश्न सिंह बघेल को जिस तरह से रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतारा, उसके बाद से अब जिले का पटवारी संघ गुस्से में है. शहडोल जिले के सभी पटवारियों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक प्रकार से आंदोलन छेड़ दिया है. पटवारियों को अन्य लोगों का भी साथ मिल रहा है. shahdol patwari murder case
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन : गुरुवार को जिला कलेक्टरेट कार्यालय में जुटे पटवारी कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे. उन्होंने मृतक पटवारी के परिजनों को सरकारी मदद दिलाने की गुहार लगाई. इसके साथ ही ब्यौहारी के एसडीएम और तहसीलदार पर गंभीर आरोप भी लगाए. ज्ञापन में ब्यौहारी एसडीएम नरेंद्र सिंह और तहसीलदार बीएस पट्टा के खिलाफ पटवारी संघ ने कार्रवाई की मांग की है. पटवारी संघ ने कहा के अधिकारियों ने दबाव बनाकर पटवारी को भेजा था, यदि भेजना था तो बिना सुरक्षा के क्यों भेजा गया. shahdol patwari murder case
ये खबरें भी पढ़ें... |
क्या है मामला : गौरतलब है कि शहडोल जिले के ब्यौहारी के देवलोंद थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की देर रात में रेत माफिया ने पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल की निर्मम हत्या कर दी थी. पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल देर रात में घाट पर कार्रवाई करने पहुंचे थे. जहां एक ट्रैक्टर को उन्होंने रुकवाया तो ट्रैक्टर चालक उन्हें कुचलकर आगे निकल गया, जिसकी वजह से पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल की मौके पर ही मौत हो गई थी. ये मामला प्रदेश के साथ ही देश में चर्चा में है. मध्यप्रदेश में खनन माफिया के बुलंद हौसले की तस्वीर पेश करता है ये हत्याकांड. shahdol patwari murder case