ETV Bharat / state

Shahdol News: रिटायर्ड कर्मचारी ने किया कुछ ऐसा, फूल माला पहनाकर हुआ स्वागत

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 9:58 PM IST

रिटायर्ड कालरी कर्मचारी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की. रिटायर्ड कालरी कर्मचारी ने एटीएम मशीन में मिले 3 हजार रुपये बैंक प्रबंधन को वापस किए. इसके बाद बैंक मैनेजर के जरिए उन्हें सम्मानित किया गया.

Shahdol News
रिटायर्ड कालरी कर्मचारी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की

शहडोल। जिले के एक रिटायर्ड कर्मचारी ने गुरुवार को बैंक खुलते ही मैनेजर के पास जाकर कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद फूल माला से उनका स्वागत होने लग गया. लोग इस रिटायर्ड कर्मचारी की जमकर तारीफ करने लगे. वहीं इनकी ईमानदारी की मिसाल लोग दे रहे हैं. इस पूरे मामले को जानकर आप भी उनके ईमानदारी की तारीफ करेंगे और यही कहेंगे कि आज भी इस दुनिया में ऐसे लोग हैं जिनकी वजह से ईमानदारी जिंदा है....

3 हजार रुपये बैंक प्रबंधन को किए वापसः दरअसल ये पूरा मामला जिला मुख्यालय स्थित एसबीआई के एटीएम का है, जहां एक रिटायर्ड कालरी कर्मचारी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की और एटीएम मशीन में मिले 3 हजार रुपये बैंक प्रबंधन को वापस किए. बताया गया कि जिले के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवास करने वाले कालरी से रिटायर्ड कर्मचारी सुखचैन सिंह मान ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. सुखचैन सिंह मान गुरुवार की सुबह-सुबह जैसे ही पुराने गांधी चौक स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में नगद पैसे निकालने गए. उन्होंने अपना एटीएम लगाकर जैसे ही पैसे निकालने की कोशिश की तो नीचे ट्रे में देखा तो वहां पर पहले से ही 100-100 रुपये के कुछ नोट पड़े हुए थे. उन्होंने उन नोटों को गिना तो वो कुल मिलाकर 3 हजार रुपये निकले. इसके बाद वह हैरान हो गए कि अभी तक उन्होंने पैसे निकाले नहीं और यह पैसे कैसे आ गए.

ये भी पढ़ें...

रिटायर्ड कालरी कर्मचारी का किया सम्मानितः इसके बाद रिटायर्ड कालरी कर्मचारी ने अपने खाते का बैलेंस चेक किया. इसके बाद सुखचैन सिंह को जब यह पक्का हो गया कि ये उनके खाते के पैसे नहीं है तो वह स्टेट बैंक की मुख्य शाखा खुलने का इंतजार करने लग गए. जैसे ही स्टेट बैंक का मुख्य शाखा खुला तो रिटायर्ड कालरी कर्मचारी 3 हजार रुपये लेकर वहां पहुंच गए और पैसे वापस करने बैंक मैनेजर के पास पहुंचे. वहां जाकर स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार नवलखे को पूरी बात बताई और एटीएम से मिले 3 हजार रुपये के बारे में बताया, जिसके बाद बैंक मैनेजर ने स्टेट बैंक के चैनल मैनेजर लाल सिंह गौर को बुलाया और बैंक के चैनल मैनेजर ने बैंक पर्ची भरवा कर तीन हजार रुपये फिर से जमा करवाए, स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार नवलखे ने रिटायर्ड कालरी कर्मचारी सुखचैन सिंह मान की ईमानदारी पर हार पहना कर उन्हें सम्मानित किया और सभी लोगों ने उनकी ईमानदारी की जमकर तारीफ की.

शहडोल। जिले के एक रिटायर्ड कर्मचारी ने गुरुवार को बैंक खुलते ही मैनेजर के पास जाकर कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद फूल माला से उनका स्वागत होने लग गया. लोग इस रिटायर्ड कर्मचारी की जमकर तारीफ करने लगे. वहीं इनकी ईमानदारी की मिसाल लोग दे रहे हैं. इस पूरे मामले को जानकर आप भी उनके ईमानदारी की तारीफ करेंगे और यही कहेंगे कि आज भी इस दुनिया में ऐसे लोग हैं जिनकी वजह से ईमानदारी जिंदा है....

3 हजार रुपये बैंक प्रबंधन को किए वापसः दरअसल ये पूरा मामला जिला मुख्यालय स्थित एसबीआई के एटीएम का है, जहां एक रिटायर्ड कालरी कर्मचारी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की और एटीएम मशीन में मिले 3 हजार रुपये बैंक प्रबंधन को वापस किए. बताया गया कि जिले के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवास करने वाले कालरी से रिटायर्ड कर्मचारी सुखचैन सिंह मान ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. सुखचैन सिंह मान गुरुवार की सुबह-सुबह जैसे ही पुराने गांधी चौक स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में नगद पैसे निकालने गए. उन्होंने अपना एटीएम लगाकर जैसे ही पैसे निकालने की कोशिश की तो नीचे ट्रे में देखा तो वहां पर पहले से ही 100-100 रुपये के कुछ नोट पड़े हुए थे. उन्होंने उन नोटों को गिना तो वो कुल मिलाकर 3 हजार रुपये निकले. इसके बाद वह हैरान हो गए कि अभी तक उन्होंने पैसे निकाले नहीं और यह पैसे कैसे आ गए.

ये भी पढ़ें...

रिटायर्ड कालरी कर्मचारी का किया सम्मानितः इसके बाद रिटायर्ड कालरी कर्मचारी ने अपने खाते का बैलेंस चेक किया. इसके बाद सुखचैन सिंह को जब यह पक्का हो गया कि ये उनके खाते के पैसे नहीं है तो वह स्टेट बैंक की मुख्य शाखा खुलने का इंतजार करने लग गए. जैसे ही स्टेट बैंक का मुख्य शाखा खुला तो रिटायर्ड कालरी कर्मचारी 3 हजार रुपये लेकर वहां पहुंच गए और पैसे वापस करने बैंक मैनेजर के पास पहुंचे. वहां जाकर स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार नवलखे को पूरी बात बताई और एटीएम से मिले 3 हजार रुपये के बारे में बताया, जिसके बाद बैंक मैनेजर ने स्टेट बैंक के चैनल मैनेजर लाल सिंह गौर को बुलाया और बैंक के चैनल मैनेजर ने बैंक पर्ची भरवा कर तीन हजार रुपये फिर से जमा करवाए, स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार नवलखे ने रिटायर्ड कालरी कर्मचारी सुखचैन सिंह मान की ईमानदारी पर हार पहना कर उन्हें सम्मानित किया और सभी लोगों ने उनकी ईमानदारी की जमकर तारीफ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.