ETV Bharat / state

Shahdol News: बीजेपी विकास यात्रा में विधायक का विरोध, काले झंडे दिखाकर लगाए मुर्दाबाद के नारे, VIDEO - Madhya Pradesh News

शहडोल के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक को लेकर जमकर नारेबाजी कर काला झंडा दिखाया गया और जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बीजेपी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.

Shahdol News
बीजेपी विकास यात्रा में विधायक का विरोध
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 11:07 PM IST

बीजेपी विकास यात्रा में विधायक का विरोध

शहडोल। प्रदेश में इन दिनों बीजेपी जगह-जगह विकास यात्रा निकाल रही है. इसी के तहत शहडोल में भी हर दिन विकास यात्रा निकाली जा रही है, लेकिन विकास यात्रा के दौरान जिले में कुछ जगहों पर विरोध भी देखने को मिल रहा है. अभी हाल ही में ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक को लेकर जमकर नारेबाजी कर काला झंडा दिखाया गया और जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बीजेपी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.

कमलनाथ ने साधा CM शिवराज पर निशाना, बोले- प्रदेश में किया होता विकास तो जरूरत नहीं पड़ती यात्रा की

विरोध का वीडियो हो रहा वायरलः दरअसल शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के बरहा टोला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद कोल को देखकर एक युवक मुर्दाबाद के नारे लगा रहा है. काला झंडा दिखा रहा है. इसे देखने के बाद जनप्रतिनिधि चुपचाप वहां से निकल गए. इस विकास यात्रा में तमाम अधिकारियों भी शामिल थे. गौरतलब है कि शहडोल जिले में कुछ जगहों पर जहां विकास यात्रा का स्वागत किया जा रहा है, तो वहीं कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है और ये एक विधानसभा क्षेत्र में नहीं है. बल्कि जिले के जयसिंह नगर और जैतपुर विधानसभा क्षेत्रों में भी विधायकों को कहीं-कहीं विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है और उनके वीडियो भी लगातार सामने आ रहे हैं.

BJP Vikas Yatra: दतिया पहुंचे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, करोड़ों रुपए के कार्यों का किया भूमिपूजन

बीजेपी विधायकों का क्षेत्र में हो रहा विरोधः बहरहाल जिस तरह से बीजेपी विधायकों का क्षेत्र में विरोध हो रहा है, उससे कहीं ना कहीं बीजेपी के लिए भी खतरे की घंटी बज रही है. क्योंकि शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है और यहां पर विंध्य क्षेत्र का यह ऐसा जिला है जहां पिछले चुनाव में तीनों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था, लेकिन जनता इन लोगों के कार्यों से खुश नहीं, जिससे लोग इनका विरोध किया जा रहा है.

बीजेपी विकास यात्रा में विधायक का विरोध

शहडोल। प्रदेश में इन दिनों बीजेपी जगह-जगह विकास यात्रा निकाल रही है. इसी के तहत शहडोल में भी हर दिन विकास यात्रा निकाली जा रही है, लेकिन विकास यात्रा के दौरान जिले में कुछ जगहों पर विरोध भी देखने को मिल रहा है. अभी हाल ही में ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक को लेकर जमकर नारेबाजी कर काला झंडा दिखाया गया और जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बीजेपी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.

कमलनाथ ने साधा CM शिवराज पर निशाना, बोले- प्रदेश में किया होता विकास तो जरूरत नहीं पड़ती यात्रा की

विरोध का वीडियो हो रहा वायरलः दरअसल शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के बरहा टोला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद कोल को देखकर एक युवक मुर्दाबाद के नारे लगा रहा है. काला झंडा दिखा रहा है. इसे देखने के बाद जनप्रतिनिधि चुपचाप वहां से निकल गए. इस विकास यात्रा में तमाम अधिकारियों भी शामिल थे. गौरतलब है कि शहडोल जिले में कुछ जगहों पर जहां विकास यात्रा का स्वागत किया जा रहा है, तो वहीं कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है और ये एक विधानसभा क्षेत्र में नहीं है. बल्कि जिले के जयसिंह नगर और जैतपुर विधानसभा क्षेत्रों में भी विधायकों को कहीं-कहीं विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है और उनके वीडियो भी लगातार सामने आ रहे हैं.

BJP Vikas Yatra: दतिया पहुंचे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, करोड़ों रुपए के कार्यों का किया भूमिपूजन

बीजेपी विधायकों का क्षेत्र में हो रहा विरोधः बहरहाल जिस तरह से बीजेपी विधायकों का क्षेत्र में विरोध हो रहा है, उससे कहीं ना कहीं बीजेपी के लिए भी खतरे की घंटी बज रही है. क्योंकि शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है और यहां पर विंध्य क्षेत्र का यह ऐसा जिला है जहां पिछले चुनाव में तीनों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था, लेकिन जनता इन लोगों के कार्यों से खुश नहीं, जिससे लोग इनका विरोध किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.