ETV Bharat / state

जादू टोने से भाई की मौत! बदले की आग में झुलस रहा युवक बना हत्यारा, वृद्ध महिला को ही उतारा मौत के घाट - एमपी हिंदी न्यूज

Man Kills old Woman in Shahdol: शहडोल जिले के बुढार थाने की पुलिस ने वृद्ध महिला के हत्याकांड की गत्थी को सुलझा लिया है. अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए युवक ने महिला की हत्या की थी. दरअसल आरोपी को शक था कि मृतका के परिवार ने उसके भाई पर जादू टोना कर दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी.

man kills old woman to avenge brother death
शहडोल में युवक ने की वृद्ध की हत्या
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 8:28 PM IST

शहडोल। जिले के बुढार थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक वृद्ध महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था और फरार हो गया था. लेकिन 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गुत्थी को सुलझाया और फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिर मौत की जो वजह सामने आई वो हैरान कर देने वाली है. भाई की मौत के बदले की आग में जल रहे युवक ने बदला लेने के लिये वृद्ध महिला की हत्या कर दी थी. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

जानिए पूरा मामला: पूरा मामला शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के खैरी गांव का है. जहां 46 साल के बीरबल के छोटे भाई रमेश सिंह की लगभग 2 साल पहले मौत हो गई थी. तब से ही बीरबल को शंका थी, कि नीलम सिंह व उसके परिवार के लोगों ने उसके भाई पर जादू टोना कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. तब से वह बदले की आग में जल रहा था और इसी बात का बदला लेने के लिए वह नीलम सिंह के घर खैरी पहुंचा. जहां उस वक्त नीलम और उसका परिवार नहीं था, बल्कि घर पर उसकी 70 वर्षीय वृद्धि महिला थी. रात के अंधेरे में बीरबल को अपने घर में देखकर चोर समझ कर वृद्ध महिला चिल्लाने लगी, तभी बीरबल ने कुल्हाड़ी के पीछे का हिस्सा वृद्ध महिला के सिर पर दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद बीरबल वहां से फरार हो गया. लेकिन पड़ोसियों ने बीरबल को उस घर से जाते देखा था. मामले की जानकारी बुढार पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बीरबल के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read:

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार: इस पूरे मामले को लेकर बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि ''एक सूचना मिली थी कि ग्राम खैरी में एक वृद्ध महिला की किसी के द्वारा हत्या कर दी गई है, तत्काल वहां पुलिस बल को भेजा गया. जहां देखा गया कि एक महिला की बॉडी वहां पड़ी हुई है. आरोपी का नाम बीरबल सिंह है, जो हत्या कर फरार हो गया था. उसके बाद 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि कुछ समय पहले उसके भाई की मृत्यु हो गई थी और उसे संदेह था की मृत वृद्ध महिला के परिवार द्वारा उसके भाई के ऊपर जादू टोना किया गया था. जिसके संदेह के आधार पर आरोपी मृतका के घर गया था, और वृद्ध महिला की ही कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी.''

शहडोल। जिले के बुढार थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक वृद्ध महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था और फरार हो गया था. लेकिन 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गुत्थी को सुलझाया और फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिर मौत की जो वजह सामने आई वो हैरान कर देने वाली है. भाई की मौत के बदले की आग में जल रहे युवक ने बदला लेने के लिये वृद्ध महिला की हत्या कर दी थी. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

जानिए पूरा मामला: पूरा मामला शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के खैरी गांव का है. जहां 46 साल के बीरबल के छोटे भाई रमेश सिंह की लगभग 2 साल पहले मौत हो गई थी. तब से ही बीरबल को शंका थी, कि नीलम सिंह व उसके परिवार के लोगों ने उसके भाई पर जादू टोना कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. तब से वह बदले की आग में जल रहा था और इसी बात का बदला लेने के लिए वह नीलम सिंह के घर खैरी पहुंचा. जहां उस वक्त नीलम और उसका परिवार नहीं था, बल्कि घर पर उसकी 70 वर्षीय वृद्धि महिला थी. रात के अंधेरे में बीरबल को अपने घर में देखकर चोर समझ कर वृद्ध महिला चिल्लाने लगी, तभी बीरबल ने कुल्हाड़ी के पीछे का हिस्सा वृद्ध महिला के सिर पर दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद बीरबल वहां से फरार हो गया. लेकिन पड़ोसियों ने बीरबल को उस घर से जाते देखा था. मामले की जानकारी बुढार पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बीरबल के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read:

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार: इस पूरे मामले को लेकर बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि ''एक सूचना मिली थी कि ग्राम खैरी में एक वृद्ध महिला की किसी के द्वारा हत्या कर दी गई है, तत्काल वहां पुलिस बल को भेजा गया. जहां देखा गया कि एक महिला की बॉडी वहां पड़ी हुई है. आरोपी का नाम बीरबल सिंह है, जो हत्या कर फरार हो गया था. उसके बाद 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि कुछ समय पहले उसके भाई की मृत्यु हो गई थी और उसे संदेह था की मृत वृद्ध महिला के परिवार द्वारा उसके भाई के ऊपर जादू टोना किया गया था. जिसके संदेह के आधार पर आरोपी मृतका के घर गया था, और वृद्ध महिला की ही कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.