शहडोल। ट्रेन से सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. शहडोल जिले में सारनाथ एक्सप्रेस फिर से शुरू हो रही है. और यह स्पेशल ट्रेन 13 तारीख से शुरू होगी. जो प्रतिदिन चलेगी. ये स्पेशल ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस जो छपरा दुर्ग, दुर्ग छपरा,के बीच चलती है अब शहडोल रेलवे स्टेशन से भी होकर गुजरेगी.
दरअसल जिले में लंबे समय से स्पेशल ट्रेन की मांग उठ रही थी कि जिले से कुछ ट्रेनें चलाई जाएं हालांकि कुछ दिन पहले अमरकंटक एक्सप्रेस दुर्ग -भोपाल, भोपाल-दुर्ग, ट्रेन का परिचालन शुरू हो चुका है जो शहडोल रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है.
लॉकडाउन के चलते देश में सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया गया था, और फिर कुछ दिन बाद कुछ जगहों पर यात्री स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू भी हुआ, लेकिन शहडोल जिले में लंबे वक्त तक कोई भी यात्री ट्रेन नहीं चल रही थी, जिसके बाद से जिले में लगातार यात्री ट्रेन के लिए मांग उठती रही थी.
रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 05159/ 05160 छपरा- दुर्ग- छपरा स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर से छपरा से और 14 अक्टूबर से दुर्ग से शुरू होगी जो प्रतिदिन चलेगी. इस गाड़ी में 2 पावरकार 11 स्लीपर, दो एसी 3, 1 एसी 2 टायर, 1 एसी फर्स्ट कम एसी टू टायर, 3 सेकंड क्लास सहित सभी कोच आरक्षित रहेंगे.
यह स्पेशल ट्रेन जो छपरा से चलेगी, जो शहडोल में रात्रि में 11.35 बजे पहुंचेगी. वहीं जो ट्रेन दुर्ग से चलेगी वो देर रात तड़के 3.10 बजे शहडोल में पहुंचेगी. यह ट्रेन उमरिया रेलवे स्टेशन में नहीं रुकेगी. यह ट्रेन शहडोल संभाग के बिरसिंहपुर पाली स्टेशन में रुकेगी. शहडोल में रुकेगी, बुढ़ार,अमलाई में रुकेगी और फिर अनूपपुर जंक्शन में रुकेगी. इसके बाद छत्तीसगढ़ की ओर चली जाएगी.