शहडोल। सायबर ठगी का मामला शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र का है, जहां कॉलेज कॉलोनी के रहने वाले लक्ष्मीकांत शर्मा के मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर एक फ्रॉड कॉल आया, जिसे लक्ष्मीकांत शर्मा समझ नहीं पाए. उन्होंने उस फ्रॉड कॉल को रिसीव कर लिया. वह जो इंस्ट्रक्शन दे रहे थे, उन्हें फॉलो करने लगे. इसके बाद जो लिंक उन्होंने भेजी थी. उस फॉर्म को उन्होंने सबमिट कर दिया. इससे उनका पूरा डाटा जालसाजों तक पहुंच गया.
समय रहते की शिकायत : इसके बाद जालसाजों ने लक्ष्मीकांत शर्मा के खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए. लक्ष्मीकांत शर्मा को इस बात का अहसास हो गया कि उनके साथ ठगी हो रही है. इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी बुढार थाने में दी. शहडोल सायबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद तुरंत सायबर सेल एक्टिव हो गया. इससे उनका डेढ़ लाख रुपए उनके अकाउंट में वापस आ गए. लक्ष्मीकांत शर्मा के डेढ़ लाख रुपये शहडोल की सायबर सेल की सजगता से बच गए.
ALSO READ: |
क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा : इस बारे में शहडोल एडिशनल एसपी अंजू लता पटले ने बताया कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर बुढार के शख्स के साथ ठगी हुई थी. जिस पर साइबर सेल शहडोल की मदद से ठगी के शिकार हुए शख्स का पैसा वापस कराया गया. गौरतलब है कि आजकल सायबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सायबर सेल कई बार गाइडलाइन जारी करती है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं. इसके बाद लोग कभी नासमझी में तो कभी लालच में फंस जाते हैं.