शहडोल। कलेक्टर वंदना वैद्य इन दिनों लगातार जिले में निरीक्षण पर जा रही हैं, और कभी भी कहीं भी अचानक वह निरीक्षण करने पहुंच जा रही हैं. इसी दरमियान कलेक्टर वंदना वैद्य अचानक एक आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच गईं, जहां उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों के संबंध में कई अहम जानकारियां हासिल की. साथ ही उनकी क्लास भी ली. जिसे बच्चों ने कहा कलेक्टर मैडम की क्लास थी.
कलेक्टर मैडम की क्लास: शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य बुधवार को अचानक ही शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत खोल्हाड़ पहुंच गईं, जहां उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र कुदरी टोला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया. कलेक्टर ने बच्चों के खेल संबंधी गतिविधियों के संबंध में भी वहां की कार्यकर्ता से जानकारी हासिल की, एवं कई प्रकार के खिलौनों का निरीक्षण किया. उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से बच्चों के पोषण आहार से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए कई अहम निर्देश भी दिए.
पौधे रोपने के दिए निर्देश: कलेक्टर ने कहा कि ''बच्चों को बेहतर पोषण आहार मुहैया कराया जाए.'' परिसर का अवलोकन करते हुए उन्होंने फलदार पौधों के रोपण के निर्देश भी दिए, जिससे आंगनबाड़ी केंद्र का वातावरण प्राकृतिक बन सके. इस दौरान कलेक्टर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों के पढ़ाई संबंधी गतिविधियों की जानकारी भी हासिल की, और बच्चों से स्वर, व्यंजन तथा गिनती पूछा और बच्चों की क्लास भी ली. इसी के तहत कलेक्टर ने बच्चों को अपने समक्ष भोजन भी कराया, कुपोषण की स्थितियों की जानकारी हासिल की और कई अहम दिशा निर्देश भी जारी किए.
बच्चों को पढ़ाने से नहीं चूकती कलेक्टर: गौरतलब है कि इन दिनों कलेक्टर वंदना वैद्य जिले के निरीक्षण पर कहीं भी अचानक जा रही हैं, और वहां निरीक्षण कर रही हैं. इससे पहले भी कई बार कलेक्टर बच्चों की क्लास ले चुकी हैं. कभी स्कूलों में जाती हैं कभी आंगनबाड़ी जाकर वहां सुविधाओं की जानकारी तो हासिल करती ही हैं साथ ही बच्चों को पढ़ाने से भी वो कभी नहीं चूकती हैं. बच्चे भी उनकी क्लास को बड़े मन से अटेंड करते हैं, तभी तो उन्हें अब बच्चे भी कहने लगे हैं कि ये तो कलेक्टर मैडम की क्लास है.