शहडोल। जिले के जैतपुर वन परिक्षेत्र के गाड़ाघाट में एक भालू रिहायशी क्षेत्र में घुस आया और गांव में घूमने लगा. भालू को खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया. इसके बाद खेत में काम कर रहे व्यक्ति ने सूचना अन्य लोगों को दी. जिसके बाद वहां काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए. भालू आने की सूचना वन विभाग की टीम को भी दी गई थी लेकिन मामले की जानकारी देने के बाद भी काफी समय तक वन विभाग की टीम वहां मौके से नदारद रही.
लोगों ने भगाया: भालू के रिहायसी इलाके में घुसने पर ग्रामीणों को डर था कि कहीं भालू उत्पात न मचाने लग जाए. भालू आने की सूचना पर जब वन विभाग की टीम नहीं पहुंची तो ग्रामीण इकट्ठा होकर हल्ला करने लग गए. लोगों की आवाज सुनकर भालू भागने लगा. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसी तरह हल्ला करके भालू को जंगल की ओर भगा दिया फिलहाल किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई है.
Shahdol Tiger: MP-CG बॉर्डर पर बाघ की पेट्रोलिंग, दहशत में लोग गांवों में सन्नाटा
जानवरों का मूवमेंट: गौरतलब है कि शहडोल जिले के जैतपुर क्षेत्र में काफी जंगली जानवरों का मूवमेंट है अभी कुछ दिन पहले ही अपने पूरे परिवार के साथ भालू बीच सड़क पर सैर करते नजर आया था और अब इसके अलावा इसी जैतपुर क्षेत्र में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के बॉर्डर में भी बाघ देखा गया था और अब रिहायशी इलाके में भालू के घुसने की खबर ने ग्रामीणों को दहशत में ला दिया है ग्रामीण डरे सहमे हैं. इस इलाके में भालू, बाघ और अन्य जंगली जानवर अक्सर रिहायसी इलाकों में घुस आते है. हालांकि कई बार वन विभाग मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू भी करता है तो कभी ग्रामीण इन जानवरों को भगाने में कामयाब होते हैं तो कभी जानवर खुद चले जाते हैं.