शहडोल। जिले के जंगली क्षेत्रों से जुड़े ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों की दखल बढ़ती जा रहा है. एक बार फिर से ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एक गांव में जंगल से भटक कर एक भालू रिहायशी क्षेत्र में आ गया. भालू अचानक एक घर में घुस गया. भागते समय कुएं में गिर गया. हालांकि वन विभाग की टीम ने सकुशल बाहर निकाल कर उसे जंगल में भी छोड़ दिया है.
रिहायशी इलाके में घुसा भालू: ब्यौहारी थाना क्षेत्र के कोयलारी गांव में एक भालू अचानक रिहायशी क्षेत्र में घुस आया. भालू यहां रहने वाले राज किशोर के घर में घुस गया जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया साथ ही चीख-पुकार भी शुरू हो गई. लोगों की आवाज सुनकर भालू वहां से भाग निकला. इसी दौरान घर की बाड़ी में बने कुएं में भालू गिर गया. इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई.
एमपी के जानवरों से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें... |
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू: इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. कुछ देर बाद ब्यौहारी क्षेत्र का वन विभाग और संजय गांधी टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. कई घंटे की मशक्कत करने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन किया और भालू को कुआं से सुरक्षित निकाला गया. इसके बाद भालू को जंगल की ओर छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि, रिहायशी इलाके में भटक कर आने वाला यह भालू संजय गांधी टाइगर रिजर्व का है.