शहडोल। परंपरा के अनुसार मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई गई, लेकिन धर्म शास्त्र के मुताबिक मकर संक्रांति 15 जनवरी को है. इसे लेकर सुबह से लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. पतंगबाजी कर रहे हैं. मकर संक्रांति के इस पर्व में पतंगबाजी का भी अपना एक अलग क्रेज है. इसी दौरान शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर ने भी कुछ इस अंदाज में पतंगबाजी की अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिस लाइन में पतंगबाजी: पुलिस लाइन ग्राउंड में मकर संक्रांति के दिन में शहडोल जोन के एडीजीपी और जिले के अन्य आला अधिकारी भी पहुंचे और पुलिस लाइन में पतंगबाजी की. इस दौरान एडीजीपी डीसी सागर ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. मकर संक्रांति के पर्व पर डीसी सागर ने कुछ इस अंदाज में पतंगबाजी किया कि, उनका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.
डांस वाले अंदाज में पतंगबाजी शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर ने मकर संक्रांति के पर्व में जमकर पतंगबाजी की इस दौरान उन्होंने हर हर शंभू गाने पर डांस भी किया और उनका डांस वाला यह अंदाज लोगों को खूब भाया. इस दौरान वहां किसी ने उनका वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एडीजीपी डीसी सागर पतंगबाजी कर रहे हैं. हर हर शंभू गाने पर थिरक रहे हैं. इस दौरान संभाग के आयुक्त राजीव शर्मा सीईओ जिला पंचायत सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे.