शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां एक ट्रक ने बाइक में सवार तीन लोगों को ठोकर मार दी. जिसकी वजह से तीनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई है. इस घटना के बाद वहां लोगों की जमघट लग गई. लोग उन लोगों को पहचानने में जुट गए. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर तुरंत ही पुलिस भी पहुंची.
जानिए पूरी घटना: शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर यह घटना घटी है. जहां बाइक में सवार होकर तीन युवक पेट्रोल पंप जा रहे थे. तभी अचानक ही आगे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ट्रक ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी. जिससे तीनों ही बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के दौरान बताया जा रहा है कि बाइक में आग भी लग गई. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से यह एक्सीडेंट हुआ है. इस दर्दनाक हादसे में ऑन स्पॉट ही बाइक में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिस तरह से तीनों लोगों के शव बीच हाईवे पर पड़ा हुआ था, उसे देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह हादसा किस तरह से हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर अमलाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है.
यहां पढ़ें... |
ट्रक ने मारी टक्कर, हवा में उछली बाइक: इस घटना में अमलाई थाना क्षेत्र के बटुरा गांव के 20 साल के गणेश पाव, 22 साल के गंगाराम पाव और 50 साल के कोमल पाव ये तीनों बाइक में सवार थे, जिनकी मौत हुई है. ये तीनों ही लोग बाइक से पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ट्रक ने इन बाइक सवारों को जोरदार ठोकर मारी. जिसकी वजह से बाइक हवा में कई फीट तक उछल गई और बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई. इस मामले में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि "सड़क हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत हुई है. ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.