प्रदेशभर में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती, रन फॉर यूनिटी के जरिए दिया एकता का संदेश - former cm shivraj singh chauhan
पूरे प्रदेश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार पटेल के द्वारा देश के लिए किए गए योगदान को सभी ने याद किया.
शहडोल। राष्ट्रीय एकता दिवस के इस अवसर पर गुरुवार को महात्मा गांधी स्टेडियम में कलेक्टर ललित दाहिमा ने जनमानस को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई. साथ ही रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इस दौरान स्टेडियम में जिले के अधिकारियों समेत भारी संख्या में स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा रहा.
होशंगाबाद के इटारसी में भी सरदार पटेल की जयंती के मौके पर विशाल वाहन रैली निकाली गई , जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरी.
भोपाल में सरदार पटेल की जयंती पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने मंत्रालय में स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने कश्मीर को बांट दिया और प्रदेश की कांग्रेस सरकार भोपाल को बांटने की कोशिश कर रही है.
राजगढ़ में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. इस अवसर पर जिले के अधिकारियों ने विभिन्न राज्यों की पोशाक पहनकर एकता का संदेश दिया.
देवास के हाटपीपल्या में पाटीदार समाज युवा संगठन ने बाइक रैली निकाल कर सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती मनाई.
राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में भी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, साथ ही नगरपालिका परिषद ने शहर में वाहन रैली निकालते हुए एकता, अखंडता का संदेश दिया.
खंडवा में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शहर में अनेक कार्यक्रम और 'रन फॉर यूनिटी' दौड़ का भी आयोजन किया गया.
खरगोन जिले की सनातन हित करणी सेना ने सरदार पटेल के किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
उज्जैन में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता रैली का आयोजन किया गया.
शहडोल- शहडोल जिले में भी आज राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया, जहां जगह जगह इस अवसर पर कई कार्यक्रम हुए।
Body:राष्ट्रीय एकता दिवस के इस अवसर पर आज महात्मा गांधी स्टेडियम में कलेक्टर ललित दाहिमा ने जनमानस को राष्ट्रीय एकता,अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई, इस दौरान स्टेडियम में जिले के अधिकारियों समेत भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा रहा।
रन फॉर यूनिटी का आयोजन
राष्ट्रीय एकता दिवस के इस मौके पर आज ही महात्मा गांधी स्टेडियम से जयस्तंभ चौक तक रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया। जिसे कलेक्टर ललित दाहिमा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Conclusion:रन फॉर यूनिटी स्टेडियम से शूरु हुई जो जय स्तंभ चौक में खत्म हुई। रन फॉर यूनिटी में कलेक्टर ललित दाहिमा,आम नागरिक एवं छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।