शहडोल। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत वाघनमरा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
108 एम्बुलेंस के इमरजेंसी डॉक्टर आशीष सिंह के बताए अनुसार एक ट्रैक्टर में बैठकर कई लोग वाघनमारा के पास बजरंगबली के दर्शन करने जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली पलट गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही दो 108 एम्बुलेंस पीसीआर शहडोल, और सिंहपुर तत्काल मौके पर पहुंची, और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
डॉक्टर आशीष सिंह ने बताया की कई मरीज गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी को शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है.