ETV Bharat / state

MP Road Accident : मध्यप्रदेश सड़क दुर्घटना में अनियंत्रित बस खाई में गिरी, 6 से अधिक यात्री घायल - road accident in patkhai ghat singhpur

मध्यप्रदेश में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है, एक बस अनियंत्रित होकर घाट से नीचे खाई में गिर गई है. इस सड़क हादसे में 6 से अधिक (6 passengers injured) यात्री घायल हुए हैं. Road accident in patkhai ghat singhpur. Shahdol patkhai ghat singhpurroad accident

MP Shahdol patkhai ghat singhpurroad accident
शहडोल पतखई घाट सिंहपुर रोड हादसा
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 6:32 PM IST

शहडोल : मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतखई घाट में एक बस खाई में गिर गई है, जिसमें कई यात्रियों के घायल होने की खबर है. हालांकि बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंहपुर पुलिस (Singhpur police station) मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. बस शहडोल से डिंडौरी जा रही थी. Shahdol road accident.

Shahdol patkhai ghat singhpurroad accident
शहडोल पतखई घाट सिंहपुर रोड हादसा
Shahdol patkhai ghat singhpurroad accident
शहडोल पतखई घाट सिंहपुर रोड हादसा
Shahdol patkhai ghat singhpurroad accident
शहडोल पतखई घाट सिंहपुर रोड हादसा

VIDEO: नशे की हालत में युवक का ताडंव, मोहल्ले के घरों पर फेंके पत्थर, पुलिस के सामने अपना गला काटा

आज शहडोल से डिंडौरी (Accident in Shahdol Dindori route) जा रही बस मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतखई घाट (Patkhai Ghat) पर नीचे खाई में गिर गई. इस सड़क हादसे में 6 से अधिक (6 passengers injured) यात्री घायल हुए हैं. घायल यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सिंहपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रयाग ट्रैवेल कंपनी (Prayag Bus Travel Company) की ये बस अनियंत्रित होकर घाट से नीचे जा गिरी है.

शहडोल : मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतखई घाट में एक बस खाई में गिर गई है, जिसमें कई यात्रियों के घायल होने की खबर है. हालांकि बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंहपुर पुलिस (Singhpur police station) मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. बस शहडोल से डिंडौरी जा रही थी. Shahdol road accident.

Shahdol patkhai ghat singhpurroad accident
शहडोल पतखई घाट सिंहपुर रोड हादसा
Shahdol patkhai ghat singhpurroad accident
शहडोल पतखई घाट सिंहपुर रोड हादसा
Shahdol patkhai ghat singhpurroad accident
शहडोल पतखई घाट सिंहपुर रोड हादसा

VIDEO: नशे की हालत में युवक का ताडंव, मोहल्ले के घरों पर फेंके पत्थर, पुलिस के सामने अपना गला काटा

आज शहडोल से डिंडौरी (Accident in Shahdol Dindori route) जा रही बस मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतखई घाट (Patkhai Ghat) पर नीचे खाई में गिर गई. इस सड़क हादसे में 6 से अधिक (6 passengers injured) यात्री घायल हुए हैं. घायल यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सिंहपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रयाग ट्रैवेल कंपनी (Prayag Bus Travel Company) की ये बस अनियंत्रित होकर घाट से नीचे जा गिरी है.

Last Updated : Apr 18, 2022, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.