शहडोल। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में दहशत का माहौल है, जिसे लेकर खुद ग्रामीण अपने-अपने गांवों की सुरक्षा में जुट गए हैं. इसी बीच राहत की खबर आई है कि, जिले में पहली कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी 16 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.
जिले के दूसरे कोरोना पॉजिटिव भारत सिंह के साथ अहमदनगर, महाराष्ट्र से साथ में आए अनूपपुर जिले के तीनों संदिग्धों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.
सैंपल रिपोर्ट आई नेगेटिव
जबलपुर से शुक्रवार को शहडोल जिले में टोटल 22 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जो सभी नेगेटिव हैं. इनमें से 16 लोग मोनिका बैगा के परिवार और नजदीकी रिश्तेदार हैं, जो मोनिका से सीधे संपर्क में आये थे. 16 लोगों में एक 10 महीने का मासूम बच्चा भी है. मोनिका बैगा के कोरोना पॉजिटव आते ही, इन सभी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.
मरीजों की हालत स्थिर
बताया जा रहा है कि, जिले में पाए गए तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हालत स्थिर है, उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. इन मरीजों में अभी भी किसी तरह के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं.
गौरतलब है कि, जिले में 27 अप्रैल को कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज मिले थे, बरेली गांव के 26 साल के भारत सिंह और लेदरा गांव की 15 साल की मोनिका बैगा. जिसके बाद 29 अप्रैल को तीसरी कोरोना पॉजिटिव मरीज भी मिली थी, जो 60 साल की महिला हैं, जो ब्यौहारी ब्लॉक के ओदरी गांव की हैं. इस महिला के पहले संपर्क में आए 17 और दूसरे संपर्क में आए 45 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है.