शहडोल। रमेश सिंह को लेकर पहले ही माना जा रहा था कि, वो अनूपपुर विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं. जिस तरह से उन्होंने अपने प्रशासनिक पद से इस्तीफा दिया और फिर शहडोल आगमन के साथ ही बूढ़ी माता मंदिर में जय-जय कमलनाथ के नारे लगाए, उससे कई कांग्रेसी इस दौरान उनके स्वागत में भी दिखे, इतना ही नहीं उन्होंने अनूपपुर विधानसभा सीट से होने वाले उपचुनाव के लिए उतारे गए कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर भी बड़ी बात कह दी है, जिसके बाद तो उनका इशारा साफ नजर आ रहा है कि, वो कहीं न कहीं कांग्रेस के टिकट से ही अपनी दावेदारी ठोकने की तैयारी में हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर रमेश सिंह ने कही बड़ी बात
रमेश सिंह से जब पूछा गया कि, आपने तो प्रशासनिक पद से इस्तीफा दे दिया है और अनूपपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी भी उतार दिया गया है, तो उन्होंने कहा कि, 'आप देख रहे हैं कि बिसाहूलाल कुल्हाड़ा जी हैं, उमाकांत उइके हैं, अभी ममता जी भी हैं. रास्ते में हम सभी लोग मिलकर एक संयुक्त फैसला करके एक आवेदन जो है, सहमति पत्र के आधार पर कमलनाथ को दिया था, इसे लेकर हमने यही कहा था कि, अनूपपुर विधानसभा टिकट को लेकर एक बार पुनर्विचार किया जाए'.
कांग्रेस ने टिकट बदलने की खबरों को बताया भ्रामक
उधर MP कांग्रेस ने ट्वीट कर उम्मीदवार बदलने की खबरों को गलत बताया. कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि, 'सोशल मीडिया और कुछ मीडिया चैनलों पर अनूपपुर के प्रत्याशी बदलने की भ्रामक एवं असत्य खबरें चलाई जा रही हैं. कांग्रेस ने अनूपपुर से श्री विश्वनाथ सिंह कुंजाम को प्रत्याशी घोषित कर दिया है, अनूपपुर के प्रत्याशी पर न तो कोई पुनर्विचार हो रहा है, और न ही कोई पुनर्विचार होगा'.
इसलिए दिया इस्तीफा
रमेश सिंह ने प्रशासनिक पद से इस्तीफा देने को लेकर कहा कि, 'प्राशासनिक सेवा में मैं पिछले साढ़े 14 साल से कार्यरत था और पिछले कुछ दिनों से मैं महसूस कर रहा था, कि मेरा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र है, मैं यहां पर अपनी सेवाएं नहीं दे पा रहा था, तो ऐसा लगा कि, ये उपयुक्त समय है'.
'जय-जय कमलनाथ' के लगे नारे
भले ही कांग्रेस कुछ भी कहे, लेकिन रमेश सिंह ने खुद ही 'जय-जय कमलनाथ' के नारे लगाए, उनका इशारा साफ था कि वो कांग्रेस की टिकट से ही उपचुनाव की रणभेरी में उतरने वाले हैं.