ETV Bharat / state

शहडोल में रविवार से हो रही अच्छी बारिश, धान की फसल के लिए होगा फायदा - रिमझिम बारिश का दौर

शहडोल जिले में रिमझिम बारिश का दौर जारी है. बीते रविवार से जो बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था वो सोमवार को भी जारी है. बारिश से धान की फसल को बहुत फायदा होगा, जिससे किसानों को बहुत ज्यादा राहत महसूस हो रही है. पढ़िए पूरी खबर...

rain-continues-in-shahdol
शहडोल में रिमझिम बारिश का दौर जारी
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 2:55 PM IST

शहडोल। जिले में रविवार से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है. सोमवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और रुक रुककर रिमझिम बारिश हो रही है. लंबे समय बाद बारिश होने से किसानों की धान की फसल को काफी फायदा होगा, जिससे किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है.

शहडोल में रिमझिम बारिश का दौर जारी

जिले में धान की फसल की खेती सबसे ज्यादा रकबे में की जाती है, किसानों के लिए यह बारिश अमृत से कम नहीं है, क्योंकि किसानों की फसलें सूखने लग गई थीं और यह समय धान की फसल में बालियां आने का होता है.

ऐसे समय में कृषि वैज्ञानिक भी मानते हैं कि खेतों में पानी होना जरूरी होता है. वहीं जिले के मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी ने बताया कि अभी जिले में 2 दिन और बारिश के आसार हैं.

अधीक्षक भू अभिलेख के जानकारी के मुताबिक शहडोल में अब तक 925.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, तहसील सोहागपुर में 837.0 मिलीमीटर, तहसील बुढ़ार में 778.0 मिलीमीटर, तहसील गोहपारू में 956.0 मिलीमीटर, तहसील जैतपुर में 1364.0 मिलीमीटर, तहसील ब्यौहारी में 862.0 मिलीमीटर और तहसील जयसिंहनगर में 764.5 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है.

शहडोल। जिले में रविवार से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है. सोमवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और रुक रुककर रिमझिम बारिश हो रही है. लंबे समय बाद बारिश होने से किसानों की धान की फसल को काफी फायदा होगा, जिससे किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है.

शहडोल में रिमझिम बारिश का दौर जारी

जिले में धान की फसल की खेती सबसे ज्यादा रकबे में की जाती है, किसानों के लिए यह बारिश अमृत से कम नहीं है, क्योंकि किसानों की फसलें सूखने लग गई थीं और यह समय धान की फसल में बालियां आने का होता है.

ऐसे समय में कृषि वैज्ञानिक भी मानते हैं कि खेतों में पानी होना जरूरी होता है. वहीं जिले के मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी ने बताया कि अभी जिले में 2 दिन और बारिश के आसार हैं.

अधीक्षक भू अभिलेख के जानकारी के मुताबिक शहडोल में अब तक 925.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, तहसील सोहागपुर में 837.0 मिलीमीटर, तहसील बुढ़ार में 778.0 मिलीमीटर, तहसील गोहपारू में 956.0 मिलीमीटर, तहसील जैतपुर में 1364.0 मिलीमीटर, तहसील ब्यौहारी में 862.0 मिलीमीटर और तहसील जयसिंहनगर में 764.5 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.