ETV Bharat / state

बदलते मौसम में रबी की फसल बचा सकतें है किसान, इन बातों का रखें ध्यान - Measures to save Rabi crop

इन दिनों मौसम के पल-पल में बदलते मिजाज ने किसानों को चिंतित कर दिया है. किसान कुछ उपाय अपनाकर अपनी फसलों को खराब होने से बचा सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर...

shahdol
बदलते मौसम में रबी की फसल बचा सकतें है किसान
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 9:29 AM IST

शहडोल। शहडोल जिले में पिछले कुछ महीनों से मौसम पल-पल बदल रहा है. रबी सीजन की फसल की खेती के शुरुआती समय से ही मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी बारिश का मौसम हो जाता है तो कभी तेज ठंड पड़ने लग जाती है. ऐसे बदलते मौसम में गेंहू, चना, अरहर की फसल लगाने वाले किसानों को अपनी फसलों का खास ध्यान रखने की जरूरत है.

बदलते मौसम में रबी की फसल ऐसे बचा सकतें है किसान

गेंहू की फसल वाले किसान रखें इन बातों का ख्याल

जिले में रबी सीजन की खेती में गेहूं की फसल सबसे ज्यादा रकबे में लगाई जाती है. अधिकतर किसान गेहूं की खेती करते हैं. ऐसे में कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेंद्र सिंह कहते हैं कि मौसम तो रबी सीजन के हिसाब से अभी ठीक है ना तो अभी किसी तरह के पाला पड़ने की संभावना है ना ही बहुत ज्यादा टेंपरेचर है. बीच में कुछ बादल थे जिसके चलते हल्की गर्मी महसूस हो रही थी. ऐसे में किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि जो किसान गेहूं की बुवाई कर चुके हैं वह क्रान्तिक अवस्थाओं में सिंचाई जरूर करें. पांच पानी वाली फसल और तीन पानी वाली फसल, तो सबसे पहले जो क्रांतिक अवस्था आती है उसमें 21 दिन बाद फसल को पानी जरूर दें. अगर फसल ज्यादा दिन की हो गई है और उसमें खरपतवार है तो खरपतवार नाशी का उपयोग कर सकते हैं. इसमें चौड़ी पत्ती वाले और सकरी पत्ती वाले खरपतवारों के लिए अलग-अलग खरपतवार नाशी का इस्तेमाल करें. कृषि वैज्ञानिक आगे कहते हैं कि जब भी आप खरपतवारनाशी डालें, तो इस बात का जरूर ध्यान रखें की उसकी जितनी अनुशंसित मात्रा है, उतना ही डालें. खेत में नमी होनी चाहिए, किसान भाई गेहूं सिंचाई के बाद यूरिया डाल सकते हैं. यूरिया की टॉप ड्रेसिंग करने के बाद खेत में नमी होने की स्थिति में बीडी साइड्स का उपयोग करें.

shahdol
रबी की फसल

अरहर और चने की फसल वाले इन बातों का ख्याल

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेंद सिंह कहते हैं इस समय अरहर में फल और फूल आ रहा है, जिसमें ध्यान से देखें कि इल्लियां तो नहीं लग रही है. फसल में इंडक्साकार 170ml करीब 200 लीटर पानी में मिलाकर के छिड़काव करें. चने में इल्लियों का ज्यादा प्रकोप होने से पहले ही समय से खेत में टी आकार की कम से कम 10 खूटियां बनाकर के फसल के बीच में गड़ा दें, जो फसल से थोड़ी ऊंचा हो, जिससे इस टी आकार की खूटियां पक्षियों के बैठने के लिए मुफीद होती हैं. जिससे पक्षियों को बैठने के लिए जगह मिल जाती है तो इल्लियों को देखकर के खा जाएंगे, जिससे समय रहते इल्लियों के प्रकोप से बचाव हो जाएगा.

shahdol
रबी की फसल
shahdol
रबी की फसल

प्याज की खेती वाले इन बातों का ख्याल

जिन किसानों ने प्याज की खेती की है उन किसानों के लिए ये समय ट्रांसप्लांटिंग के लिए मुफीद है कि वह प्याज की नर्सरी उखाड़ करके उसका प्रत्यारोपण कार्य शुरू कर दें और जड़ का शोधन जरूर कर लें.

जायद की खेती वाले तैयारी शुरू कर दें

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेंद सिंह कहते हैं कि अब जनवरी का महीना चल रहा है, 14 जनवरी के बाद सूर्य मकर में आ जाते हैं. जो सब्जी वाले किसान हैं वह 14 जनवरी के बाद जायद की कुकुरबिटेशियस क्रॉप, जैसे लौकी, कद्दू, खीरा है, तो इनके लिए भी तैयारी शुरू कर सकते हैं. उसके लिए लो टनल पॉलीहाउस में पौधे तैयार कर लें. इनकी नर्सरी नहीं डाली जाती है ये बीज से सीधे तैयार कर सकते हैं. तो सबसे पहली फसल बाजार में आएगी तो उसमें किसान भाइयों को प्रीमियम प्राइस भी मिलता है.

shahdol
रबी की फसल
shahdol
रबी की फसल

सब्जी की खेती वाले किसान रहें सावधान

वर्तमान में मौसम के उतार-चढ़ाव को देखते हुए कृषि वैज्ञानिक सब्जी की खेती कर रहे किसानों को सलाह देते हुए कहते हैं कि किसान सब्जी की खेती में प्रतिदिन खेत का निरीक्षण करते रहें और साथ में यह भी देखें कि उसमें किसी तरह के कीट व्याधि हो नहीं लग रहे हैं. मौसम में उतार-चढ़ाव आ रहा है तो इसमें बीमारियों का सबसे पहले प्रकोप सब्जी की खेती में दिखता है, तो सबसे पहले जैसे टमाटर, मिर्ची इसमें व्हाइट फ्लाई दिखते है. यदि पौधे में हाथ मारेंगे तो छोटे-छोटे आकार की मक्खियां दिखाई देती हैं जिन्हें व्हाइट फ्लाई कहते हैं. इसमें इमिडा क्लोप्रिड का छिड़काव करें 1ml पर लीटर के हिसाब से, साथ में यह भी देखते रहे कि कहीं बैगन, टमाटर और मिर्ची में कहीं उबठा रोग की समस्या तो नहीं आ रही. यदि कहीं पौधा सूखता हुआ दिखाई देता है तो उसको तुरंत उखाड़ कर फसल से अलग करें. साथ में उसमें सीओसी कॉपर ऑक्सिक्लोराइड करीब 3 ग्राम प्रति लीटर और एग्रो माइसिन पांच लीटर में एक ग्राम मिलाकर के स्प्रे करें. साथ में जड़ों में ड्रिचिंग कर दें तो इस रोग का भी निदान हो जाएगा.

शहडोल। शहडोल जिले में पिछले कुछ महीनों से मौसम पल-पल बदल रहा है. रबी सीजन की फसल की खेती के शुरुआती समय से ही मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी बारिश का मौसम हो जाता है तो कभी तेज ठंड पड़ने लग जाती है. ऐसे बदलते मौसम में गेंहू, चना, अरहर की फसल लगाने वाले किसानों को अपनी फसलों का खास ध्यान रखने की जरूरत है.

बदलते मौसम में रबी की फसल ऐसे बचा सकतें है किसान

गेंहू की फसल वाले किसान रखें इन बातों का ख्याल

जिले में रबी सीजन की खेती में गेहूं की फसल सबसे ज्यादा रकबे में लगाई जाती है. अधिकतर किसान गेहूं की खेती करते हैं. ऐसे में कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेंद्र सिंह कहते हैं कि मौसम तो रबी सीजन के हिसाब से अभी ठीक है ना तो अभी किसी तरह के पाला पड़ने की संभावना है ना ही बहुत ज्यादा टेंपरेचर है. बीच में कुछ बादल थे जिसके चलते हल्की गर्मी महसूस हो रही थी. ऐसे में किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि जो किसान गेहूं की बुवाई कर चुके हैं वह क्रान्तिक अवस्थाओं में सिंचाई जरूर करें. पांच पानी वाली फसल और तीन पानी वाली फसल, तो सबसे पहले जो क्रांतिक अवस्था आती है उसमें 21 दिन बाद फसल को पानी जरूर दें. अगर फसल ज्यादा दिन की हो गई है और उसमें खरपतवार है तो खरपतवार नाशी का उपयोग कर सकते हैं. इसमें चौड़ी पत्ती वाले और सकरी पत्ती वाले खरपतवारों के लिए अलग-अलग खरपतवार नाशी का इस्तेमाल करें. कृषि वैज्ञानिक आगे कहते हैं कि जब भी आप खरपतवारनाशी डालें, तो इस बात का जरूर ध्यान रखें की उसकी जितनी अनुशंसित मात्रा है, उतना ही डालें. खेत में नमी होनी चाहिए, किसान भाई गेहूं सिंचाई के बाद यूरिया डाल सकते हैं. यूरिया की टॉप ड्रेसिंग करने के बाद खेत में नमी होने की स्थिति में बीडी साइड्स का उपयोग करें.

shahdol
रबी की फसल

अरहर और चने की फसल वाले इन बातों का ख्याल

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेंद सिंह कहते हैं इस समय अरहर में फल और फूल आ रहा है, जिसमें ध्यान से देखें कि इल्लियां तो नहीं लग रही है. फसल में इंडक्साकार 170ml करीब 200 लीटर पानी में मिलाकर के छिड़काव करें. चने में इल्लियों का ज्यादा प्रकोप होने से पहले ही समय से खेत में टी आकार की कम से कम 10 खूटियां बनाकर के फसल के बीच में गड़ा दें, जो फसल से थोड़ी ऊंचा हो, जिससे इस टी आकार की खूटियां पक्षियों के बैठने के लिए मुफीद होती हैं. जिससे पक्षियों को बैठने के लिए जगह मिल जाती है तो इल्लियों को देखकर के खा जाएंगे, जिससे समय रहते इल्लियों के प्रकोप से बचाव हो जाएगा.

shahdol
रबी की फसल
shahdol
रबी की फसल

प्याज की खेती वाले इन बातों का ख्याल

जिन किसानों ने प्याज की खेती की है उन किसानों के लिए ये समय ट्रांसप्लांटिंग के लिए मुफीद है कि वह प्याज की नर्सरी उखाड़ करके उसका प्रत्यारोपण कार्य शुरू कर दें और जड़ का शोधन जरूर कर लें.

जायद की खेती वाले तैयारी शुरू कर दें

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेंद सिंह कहते हैं कि अब जनवरी का महीना चल रहा है, 14 जनवरी के बाद सूर्य मकर में आ जाते हैं. जो सब्जी वाले किसान हैं वह 14 जनवरी के बाद जायद की कुकुरबिटेशियस क्रॉप, जैसे लौकी, कद्दू, खीरा है, तो इनके लिए भी तैयारी शुरू कर सकते हैं. उसके लिए लो टनल पॉलीहाउस में पौधे तैयार कर लें. इनकी नर्सरी नहीं डाली जाती है ये बीज से सीधे तैयार कर सकते हैं. तो सबसे पहली फसल बाजार में आएगी तो उसमें किसान भाइयों को प्रीमियम प्राइस भी मिलता है.

shahdol
रबी की फसल
shahdol
रबी की फसल

सब्जी की खेती वाले किसान रहें सावधान

वर्तमान में मौसम के उतार-चढ़ाव को देखते हुए कृषि वैज्ञानिक सब्जी की खेती कर रहे किसानों को सलाह देते हुए कहते हैं कि किसान सब्जी की खेती में प्रतिदिन खेत का निरीक्षण करते रहें और साथ में यह भी देखें कि उसमें किसी तरह के कीट व्याधि हो नहीं लग रहे हैं. मौसम में उतार-चढ़ाव आ रहा है तो इसमें बीमारियों का सबसे पहले प्रकोप सब्जी की खेती में दिखता है, तो सबसे पहले जैसे टमाटर, मिर्ची इसमें व्हाइट फ्लाई दिखते है. यदि पौधे में हाथ मारेंगे तो छोटे-छोटे आकार की मक्खियां दिखाई देती हैं जिन्हें व्हाइट फ्लाई कहते हैं. इसमें इमिडा क्लोप्रिड का छिड़काव करें 1ml पर लीटर के हिसाब से, साथ में यह भी देखते रहे कि कहीं बैगन, टमाटर और मिर्ची में कहीं उबठा रोग की समस्या तो नहीं आ रही. यदि कहीं पौधा सूखता हुआ दिखाई देता है तो उसको तुरंत उखाड़ कर फसल से अलग करें. साथ में उसमें सीओसी कॉपर ऑक्सिक्लोराइड करीब 3 ग्राम प्रति लीटर और एग्रो माइसिन पांच लीटर में एक ग्राम मिलाकर के स्प्रे करें. साथ में जड़ों में ड्रिचिंग कर दें तो इस रोग का भी निदान हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.