शहडोल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में इन दिनों जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. जिसके तहत शहडोल जिले में भी इन दिनों जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची हुई है. यात्रा में शामिल होने गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा शहडोल पहुंचे. जहां उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बड़ी बात कही. साथ ही सीएम पद के शिवराज सिंह के चेहरे को लेकर भी अहम बात कही, तो वहीं कमलनाथ को लेकर भी बहुत कुछ कहा.
प्रभात झा ने कही ये बात: शहडोल जिले में जन अशीर्वाद यात्रा में शामिल होने आए प्रभात झा ने कहा कि "जन आशीर्वाद यात्रा में अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है, अभी हमारे सांसद और यात्रा के प्रभारी गणेश सिंह ने बहुत डिटेल में बताया है. ऐसा समर्थन पूर्व में भी नहीं मिला, जनता उमड़ रही है और उसके मुंह से जो आवाज निकल रही है. वह बता रही है कि दिसंबर में आने वाले परिणाम में आप लोग ही दिखाएंगे, एक दो तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत गई.
सीएम चेहरे को लेकर कही ये बात: सीएम पद के चेहरे को लेकर प्रभात झा ने "कहा कि मैं बहुत छोटा चेहरा हूं, सवाल बहुत बड़ा है. मैं अपने आप को इतना बड़ा नेता नहीं मानता हूं. मैं खुद को छोटा नेता मानता हूं.
कमलनाथ को लेकर कही ये बात: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा है कि हमारे पास ताकत है, तो हम तो झोंकेंगे ही, पहलवान जो है कमजोर से हार जाएगा. हम पहलवानी दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कमलनाथ बहुत पहलवान हैं, तो हम पटकने में लगे हैं. कमलनाथ एक बहुत अनुभवी नेता हैं. उम्र के इस पड़ाव पर हैं, जहां उनको लगता है कि नहीं मैं लड़ाई लड़ रहा हूं, अच्छे आदमी हैं. उद्योगपति रहे हैं उसमें क्या दो मत है.
यहां पढ़ें... |
शहडोल में जन आशीर्वाद यात्रा: बता दें की शहडोल जिले के ब्यौहारी से जन आशीर्वाद यात्रा शहडोल में एंट्री की जहां से ये जन आशीर्वाद यात्रा जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र से होते हुए विजहा, करकी, गोहपारू, चुहिरी रसमोहिनी भाटिया गिरवा केशवाही होकर अनूपपुर जिले के लिए प्रस्थान की. फिर शहडोल में वापस आई. इस जन आशीर्वाद यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. शहडोल में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा में झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट से सांसद निशिकांत दुबे सहित भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा, सतना लोकसभा सीट से सांसद गणेश सिंह, सीधी सांसद रीती पाठक और शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक जयसिंह मरावी विधायक शरद कोल विधायक मनीष सिंह यात्रा में शामिल हुईं.