शहडोल। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहडोल जिले में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की गई. बैठक में मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया. पहले भी मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के आदेश दिये गए थे लेकिन अनलॉक की गाइडलाइन के तहत कार्रवाई बंद कर दी गई थी. वहीं लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील के साथ बौठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं.
कोरोना वैक्सीनेशन के बाद भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है आप
मास्क लगाओ, सोशल डिस्टेंस बनाओ
बता दें शहडोल जिले में कोरोना वायरस के केस कम हैं, लेकिन प्रदेश में फिर से बढ़ रहे कोरोना केस की वजह से जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कोरोना की सभी गाइडलाइन का पालन कराने का फैसला लिया गया. कोरोना से बचाव के लिए दो गज दूरी, मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करना लगातार जारी रखा जाएगा और इसमें ढिलाई नहीं बरती जाएगी. साथ ही बिना मास्क के घूमते पाए जाने पर 200 रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं व्यापारिक प्रतिष्ठानों से भी अपील की गई है कि ग्राहकों से भी सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाए, साथ ही लोगों को भी इसके लिए जागरूक किया जाए और अगर कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है तो उसे उसके लिए प्रेरित किया जाए. फिलहाल शहडोल जिले में कोरोना के 17 एक्टिव केस हैं.