शहडोल। कोतवाली पुलिस और साइबर सेल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां एक बड़ी डकैती के प्लान को पुलिस ने नाकाम कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक कार, 315 बोर का कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, तलवार, बका, सब्बल और लॉकर काटने के उपकरण बरामद किया हैं. पकड़े गए सभी आरोपी पहले भी किसी न किसी अपराध में हवालात की हवा खा चुके हैं.
शहडोल पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, कल्याणपुर स्टेट बैंक के पीछे 6-7 बदमाश एक कार को झाड़ियों में छिपाकर खड़ा किए हैं, जिसमें कई घातक हथियार रखे हुए हैं, साथ ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी प्रवीण भूरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त स्थान में दबिस दी गई.
पुलिस की कार्रवाई में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें पंकज प्रजापति, अजय साहू, बिलाल खान, अमजद उर्फ तूफान खान, सतीश मिश्रा शामिल हैं वहीं दो आरोपी पिंटू गुप्ता, और सीताराम गुप्ता अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस पूंछताछ में आरोपियों ने कल्याणपुर बैंक के लॉकर को तोड़कर बड़ी डकैती डालने की योजना को स्वीकारा है.
कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर अपराधी हैं. पहले भी इनके नाम अलग-अलग जगह पर कई अपराध दर्ज हैं. जो दो फरार हैं उनके नाम भी कई अपराध दर्ज हैं, जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.